अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में पत्रकार समेत दो जख्मी।
संवाददाता कुणाल सिंह,गड़हनी
गड़हनी:-आरा पीरो स्टेट हाइवे पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के बगुसरा मोड़ के समीप बुधवार की सुबह अज्ञात वाहन की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना में हिन्दुस्तान पत्रकार समेत दो जख्मी हो गये। पीरो निवासी हिन्दुस्तान पत्रकार भीम राय और उनके साथी पिन्टू चंद्रवंशी का ईलाज गड़हनी के निजी क्लिनिक में कराया गया। बता दें कि पत्रकार भीम राय बुधवार की सुबह अपने साथी के साथ निजी कार्य से आरा जा रहे थे।

पीरो आरा स्टेट हाइवे पर बगुसरा मोड़ के समीप अचानक बाइक का पिछला टायर फट गया और बाइक असंतुलित होकर सड़क पर पलट गई। बाइक से गिरकर बाइक सवार दोनों व्यक्ति जख्मी हो गये। जल्दी जल्दी में दोनों जख्मी का ईलाज गड़हनी के एक निजी क्लिनिक में कराया गया। सड़क दुर्घटना की खबर सुनकर शिक्षक नेता आनन्द पाण्डेय, बाल गंगाधर तिलक, मंगल कुमार मंगलम, शाहबाज, आरिफ और पत्रकार मुरली मनोहर जोशी कुणाल सिंह सहित कई लोगों ने घटनास्थल पर पहुंचकर पत्रकार समेत दोनों जख्मी की सराहनीय मदद किया।