कवायद तेज:जगदीशपुर बनेगा स्मार्ट सिटी,किया बेहतर काम

उपलब्धियां गिनायी विरोधियों को दिया जवाब

दो हजार पीएम आवास 1550 शौचालय,900 महिलाओं को गैस चूल्ह मिला

मुख्य पार्षद बोले: जनता का सहयोग मिला, तो नपं सूबे के मानचित्र में अव्वल नंबर पर आएगा

संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर

जगदीशपुर।नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मुकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि बागडोर संभालने के बाद नगर का कायाकल्प बदला है।मुख्य पार्षद के पद पर मेरा तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया है।इन तीन सालों में नगर ने विकास के नए आयाम को छुआ है।वार्ड पार्षदो व जनता का सहयोग से नगर का चौमुखी विकास हो रहा है। नगर में सड़कों का निर्माण व मरम्मत के अलावा रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था कराई गई।जगदीशपुर ओडीएफ घोषित हुआ। स्थाई मूत्रालय से लेकर कुंवर सिंह का किला का सौंदर्यीकरण, झंझरिया पोखरा का सौंदर्यीकरण, शिवजी पोखरा का सौंदर्यीकरण कर पार्क के रूप में परिवर्तन किया गया। इको पार्क का अपडेट हुआ जो बिहार के लिए मिसाल है। मुख्य पार्षद ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला परिसर स्थित सांस्कृतिक मंच पर अपने तीन साल के कार्यकाल पूरा होने के पश्चात प्रेस वार्ता में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा।

श्री मुकेश ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दो हजार घरों का निर्माण, स्वच्छ भारत मिशन के तहत 1550 व्यक्तियों को शौचालय निर्माण, उज्ज्वला योजना के तहत 900 महिलाओं को गैस चूल्हा दिया गया, नए राशन कार्ड का निर्माण, वर्षों पुराने मुख्य बाजार में पुराने जर्जर नाले को चौड़ीकरण कर आरसीसी का नव निर्माण सहित पूरे नगर में चारों तरफ नाला का निर्माण अंतिम दौर में है,तत्पश्चात सभी को एक दूसरे से जोड़ने का कार्य किया जाएगा।अतिक्रमण मुक्त बनाने को लेकर सड़क के दोनों तरफ चौड़ीकरण का कार्य सहित मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक जल जीवन हरियाली योजना का धरातल पर उतारने सहित अन्य जनहितकारी योजनाओं पर चर्चा करते हुए उपस्थित पत्रकारों को वास्तविकता से अवगत कराया।उन्होंने कहा कि मैं व समस्त वार्ड पार्षद जल्द नगर को स्मार्ट सिटी में बदलने का काम करेंगे।

विधायक का सहयोग मिलता, तो होता तेजी से विकास

मुकेश कुमार गुड्डू ने कहा कि नगर पंचायत क्षेत्र में स्थानीय विधायक द्वारा सहयोग मिलता, तो नगर का तेजी से विकास होता।उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी में भी नगर पंचायत की टीम डटी रही। मुख्य पार्षद ने सरकारी संपत्तियों के नुकसान में स्थानीय अनुमंडल प्रशासन एवं जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग नहीं मिलने पर दुख व्यक्त जताया। उन्होंने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में बताया कि सोशल मीडिया पर गलत बयानबाजी कर नपं के खिलाफ झूठा और भ्रम खबर फैलाया जा रहा है।झूठा और भ्रम खबर फैलाने वाले लोगों के व्यक्तित्व के बारे में जानिए।वे कैसे लोग हैं? उनकी क्या मंशा है?ये किसी से छुपा नहीं है।

नपं का नगर परिषद में प्रोन्नत करने की कवायद

मुख्य पार्षद ने बताया कि नगर पंचायत,जगदीशपुर को नगर परिषद के रूप में प्रोन्नत करने की कवायद तेज हो गई है। सभी का सहयोग मिला, तो छः माह के अंदर नगर परिषद का दर्जा मिल जाएगा। नगर परिषद बनने के बाद नागरिक सुविधाओं के साथ प्रशासनिक व्यवस्था में भी ढांचागत सुधार होगा।उन्होंने कहा कि ऐसे ही जनता का सहयोग मिलता रहा, तो नगर पंचायत बिहार के मानचित्र में अव्वल नंबर पर आएगा।

मुख्य पार्षद की टीम महावीर मंदिर में माथा टेका

नगर के सदर बाजार स्थित सर्व मनोकामना स्थान से चर्चित महावीर मंदिर में मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव सहित वार्ड पार्षदों ने महावीर मंदिर पहुंचे और पूजा अर्चना की। उक्त लोगों ने मुख्य पार्षद के तीन वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया। श्री मुकेश ने मंदिर में मत्था टेका व प्रसाद चढ़ा लोगों के बीच बांटा।

इनलोगों ने हुए उपस्थित

उप मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव, सुरेन्द्र साह,शशि कमल,उमा देवी,अन्नपुर्णा देवी,कमरुन निशा,डौली देवी,रविन्द्र चौधरी,गंगाजली देवी,सरोज देवी,धनुपरा कुँवर,ज्योति कुमारी,कनीय अभियंता रौशन कुमार पांडे के अलावे जगदीशपुर थाना अध्यक्ष इश्वरानंद पाल व नपं कर्मी मौजूद रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275