शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ शुरू लोगों मे खुशी।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय, बड़हरा
बड़हरा। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत फरहदा-दूर्गटोला पथ से होकर जाने वाले शिवपुर पहुंच पथ के समीप स्थित पुराने शिवमन्दिर के जिर्णोद्धार के उपरांत आहूत शिवमन्दिर प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ के चार दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ बुधवार को भव्य जलयात्रा कार्यक्रम के साथ शुरू हो गया। जिनमे जलयात्रा में शामिल सैकड़ों श्रद्धालु महिला-पुरुषों का कारवां सिर पर यज्ञ कलश लिए स्थानीय महुली गंगा घाट पहुंचा। ओर जहां गाजे-बाजे व गगन भेदी धार्मिक नारों की गूंज सुनाई देती थी।

जलयात्रा के उपरांत पंचांग पूजन व मंडप प्रवेश का अनुष्ठान किया गया।अगले दिन गुरुवार को वेदी पूजन, जलाधिवास, पूष्पाधिवास, फलाधिवास, औषधाधिवास,महास्नान तथा ग्राम भ्रमण का अनुष्ठान होगा। शुक्रवार को वेदी पूजन,अरणी मंथन व प्राण प्रतिष्ठा का धार्मिक अनुष्ठान निर्धारित तिथि है।उसी दिन 24 घंटे के अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन भी प्रारम्भ होगा।जो आगे शनिवार को पूर्णाहुति व भव्य भंडारा के साथ सम्पन्न होगा।यज्ञ को सफल बनाने में आचार्य विष्णु शंकर तिवारी उर्फ राजू बाबा,राजीव रंजन तिवारी सहित यजमानों में बीर बहादुर सिंह,अजीत सिंह,डब्लू सिंह,गगलू सिंह,मनोज यादव, बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता आदि की महत्त्वपूर्ण भूमिका है।

जहां ग्रामीण व सामाजिक कार्यकर्ता सिद्धु सिंह का सराहनीय योगदान दिखा।यज्ञ को सफल बनाने में शिवपुर, फरहदा,तुलसीछपरा,गजियापुर,दूर्ग टोला, ज्ञानपुर, सेमरिया आदि पड़ोसी गांवों ने बढ़-चढ़कर कर हिस्सा लिया और गांव के लोगों मे खुशी का माहौल बना हुआ था।जिन्हें शिवमंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में मेला सहित अन्य कई बाजार भी लगा हुआ है।