चेयरमैन मुकेश कुमार को मोमेंटो देकर किया सम्मानित
अमन ने चेयरमैन मुकेश कुमार को मोमेंटो देकर किया सम्मानित
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर
जगदीशपुर।समाजसेवी सह जदयू कार्यकर्ता अमन कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत, जगदीशपुर चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू का तीन वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर मोमेंटो देकर सम्मानित किया।श्री अमन ने बताया कि चेयरमैन का कार्यकाल में नगर में जो विकास हुआ है, वह शाहाबाद में ही नहीं बल्कि उच्च स्तर पर देखा जा सकता है। सभी क्षेत्रों में नगर पंचायत की टीम चौमुखी विकास कर रही है।

नपं, जगदीशपुर के इतिहास में मुकेश कुमार गुड्डू जैसा कर्मठ चेयरमैन का मिलना अपने आप में कर्मठता की जीवंत मिसाल है।अमन ने तीन वर्ष कार्यकाल पूरा होने पर उप मुख्य पार्षद संतोष कुमार यादव सहित समस्त वार्ड पार्षदो के अलावे नगर पंचायत की पूरी टीम को बधाई व शुभकामनाएं दी।