दो दो हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, अवैध हथियार के साथ सात लोगों को किया गिरफ्तार
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा – जिले के बैजनाथपुर एवं सौरबजार में बीते दिनों हुए दो-दो हत्याकांड का खुलासा कर मामले का त्वरित उद्धभेदन करने की जानकारी दी गई। बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते आठ मई को भागलपुर निवासी मो० बिट्टू आलम को अज्ञात अपराधियों ने गोलीमार कर हत्या कर दी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन कर मामले की जांच की तो मोबाइल लोकेशन तथा वैज्ञानिक अनुसंधान कर मामले का त्वरित उदभेदन करते हुए घटना में संलिप्त चार लोगों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से एक देशी कट्टा, कारतूस एवं मोबाइल की बरामदगी की गई। वहीं मो० साहेब, मो० शमशेर, उदय कुमार तथा अंकुश कुमार को गिरफ्तार किया गया जबकि इसी मामले में संलिप्त दो अन्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।

दूसरी घटना के सम्बंध में आरक्षी अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि बीते एक जून को बैजनाथपुर निवासी रौशन कुमार की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दी गई। हत्या के पाँच दिनों के बाद बैजनाथपुर स्थित पेपर मिल से अर्द्ध गला शव बरामद किया गया। इस हत्याकांड के पीछे की वजह अवैध सबंध थी जिस कारण युवक की हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड में संलिप्त तीन लोग संजीव कुमार, पूजा कुमारी एवं गोलू कुमार को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर अग्रतर कारवाई की जा रही है। मौके पर सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, सर्किल इंस्पेक्टर राजमणि, सौरबजार थानाध्यक्ष जयशंकर प्रसाद, बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार, शिवशंकर प्रसाद सहित अन्य मौजूद रहे।