जिला विधिक सेवा प्राधिकर द्वारा पॉक्सो पीड़िता को राहत का चेक वितरित।
संवाददाता कुणाल सिंह ,आरा
आरा:-जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री फूलचंद चौधरी ने प्रधान न्यायाधीश श्री अनिल कुमार श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री राकेश कुमार सिंह एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव श्री मुकेश कुमार द्वितीय की उपस्थिति में पॉक्सो के एक मामले में कोर्ट द्वारा पारित आदेश के आलोक में सरकार के प्रावधानों के अनुसार पीड़िता को पीड़ित प्रतिकर समिति द्वारा अनुमोदित ₹7.50 लाख अनुग्रह अनुदान के रूप में उसके माता-पिता की उपस्थिति में प्रदान किया यह अनुग्रह राशि चेक के माध्यम से प्रदान की गई। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव मुकेश कुमार ने बताया कि पोक्सो की विशेष अदालत द्वारा पॉक्सो वाद संख्या 15/18 में दोष सिद्ध पाते हुए इस वाद के एकमात्र आरोपी को सजा सुनाई गई थी आरोपित पर एक बच्ची के साथ दुष्कर्म का आरोप लगा था। ट्रायल के दौरान मामला सही पाते हुए अभियुक्त को सजा दी गई इसके बाद पीड़िता को उसके माता-पिता की उपस्थिति में आज अनुग्रह राशि का चेक प्रदान किया गया।