भाजपा युवा मोर्चा के तहत जिलाकार्यकरिणी कमिटी की बैठक समपन्न।।
सवांददाता कुणाल सिंह,आरा
आरा:-भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाकार्यकरिणी की बैठक बचपन प्ले स्कूल, मिशन रोड पकड़ी में जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह के अध्यक्षता में हुई। मंच संचालन जिला महामंत्री मृत्युंजय तिवारी द्वारा किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी जी के द्वारा सभी नव-गठित जिला पदाधिकारीयों का स्वागत अंग-वस्त्र भेंट करके किये एवं शुभकामनाएं दिए।

साथ ही उन्होंने कहा कि युवा मोर्चा का दायित्व बड़ा है मुझे विश्वास है कि आप सभी के प्रयास से आगामी विधानसभा के चुनाव में भाजपा का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहेगा। युवा मोर्चा प्रभारी भाजपा कोषाध्यक्ष दीपक सिंह ने सभी को शुभकामनाएं देते हुये संग़ठन के दायित्व पर विस्तार से चर्चा किये। बैठक में उपस्थित लोगों में युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष संतोष तिवारी, राहुल सिंह, रितेश वर्मा, अभिमन्यु सिंह, मंत्री सुधांशू राठौड़, जितेंद्र गुप्ता, आसुतोष मिश्रा, विवेक कुमार, विक्की सिंह, जगदम्बा कुशवाहा, मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन, राहुल सिंह, नरेंद्र सिंह, कुंदन सिंह तोमर, पल्लवी प्रियदर्शी, जनमेजय सिंह, मुकेश पांडेय, सुमित सिंह, अखिलेश्वर श्रीवास्तव, अंकेश सिंह, करीमन ओझा, मनीष यादव, राहुल पांडेय, रविकांत पांडेय, प्रमोद सिंह, प्रमोद सिंह, प्रशांत सिंह, इत्यादि लोग मुख्यरूप से मौजूद थे।
बैठक की समाप्ति पर सभी जिला पदाधिकारीयों के द्वारा जिलाध्यक्ष प्रकाश कुमार सिंह जी को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन महामंत्री जीत प्रकाश जी ने किया। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी निलेश कुमार जैन ने दिया।