हत्याकांड में संलिप्त दो आरोपित को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सहरसा
बीते 20 मार्च को लक्ष्मीनियां गांव में अटल कुमार साह नामक युवक की पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सोमवार को बैजनाथपुर पुलिस ने दो अभियुक्तों को तीरी पंचायत के लक्ष्मीनियां गांव से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपित गिरफ्तारी की भय से लगातार फरार रह रहे थे। वे अपने रिश्तेदारों के यहां छिपे रहते थे। इसी बीच पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित अपने घर आया हुआ है जिसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि इसी वर्ष मार्च माह में अटल की हत्या हुई थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष द्वारा अभिमन्यु महतो व राजन ऊर्फ राजा महतो को आरोपित किया गया था। पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपित घर पर हैं ततपश्चात छापेमारी कर दोनों आरोपितों को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। शिविर प्रभारी ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है।
पढ़े: 24 लोगो ने कोरोना से जीती जंग तो खुशी से खिले चेहरे