ट्रैक्टर की तेज रफ्तार ने ली युवक की जान
रितेश/सहरसा
जिले के बिहरा थाना क्षेत्र के बेला-बगरौली गांव के समीप सहरसा-सुपौल मुख्य मार्ग में सोमवार को ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं ट्रैक्टर छोड़कर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंच पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि घटनास्थल से बाइक और ट्रैक्टर को पुलिस ने जब्त कर लिया है।
शव की पहचान सदर थाना क्षेत्र के बेंगहा निवासी 22 वर्षीय कुन्दन कुमार दास के रूप में हुई है। मृतक के स्वजनों के अनुसार, बेंगहा निवासी बर्मी दास के पुत्र कुंदन अपनी मौसी के यहां बिहरा थाना क्षेत्र के बिजलपुर गांव गया था। जहां से वह अपनी बाइक से वापस अपने गांव बेंगहा लौट रहा था। पुलिस द्वारा जब्त किए गए ट्रैक्टर स्थानीय एक चिमनी मालिक का बताया जा रहा है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।