बागडोर संभालने के बाद मुकेश ने बदला नगर का कायाकल्प

चेयरमैन की टीम ने सभी क्षेत्रों में किया अतुल्य विकास

2017 में लड़े आम चुनाव जनता ने जीत का पहनाया विजयी माला

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर। चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू जब से नगर पंचायत, जगदीशपुर के चेयरमैन बने, तभी से चाहे जगदीशपुर नगरों की सड़कों की मरम्मत की बात या नालों की सफाई की या सड़क के किनारों पर रौशनी दौड़ने की, सभी क्षेत्रों में अतुल्य विकास हुआ है। जिसको देखकर नगरवासी यह सोचने की विवश हो गए,आखिर नगर का इतना विकास आज तक क्यों नहीं हो सका,जो आज विकास की धारा निकल पड़ी है। मुकेश शुरू से ही समाज सेवा के लिए जाने जाते हैं। निर्धन व असहाय लोगों की सेवा संगे-संबंधियों एवं पड़ोसियों के सुख दुख में उनका हमेशा सहभागिता रहता है।वे छात्र जीवन से ही जनहित में कार्य करने के लिए बेताब रहे। यही कारण है कि लोगों में राहत व बचाव कार्यों ने इनका लोकप्रियता बढ़ा दी। परिणाम स्वरूप सन 2017 में नगर पालिका के आम चुनाव वार्ड पार्षद पद के लिए लड़े व जनता ने जीत का विजयी माला पहनाया। इसके पश्चात नगर पंचायत के चेयरमैन के रूप में वार्ड पार्षदों ने निर्विरोध चयन किया। उस समय से ये अपने जिम्मेदारियों का निर्वाहन सामाजिक सरोकार के बीच नगर के विकास में लगे हुए हैं। आज 9 जून का तीन साल का कार्यकाल मुकेश कुमार का पूरा हुआ। इस दरमियान जो नगर में विकास का काम हुआ वो अब शाहाबाद में ही नहीं बल्कि प्रदेश में भी उच्च स्तर पर देखा जा रहा है।

बदली नगर की तस्वीर,एक मजबुत लकीर खींचा

तीन साल में मुकेश कुमार के कार्यकाल में नगर ओडीएफ धोषित हुआ।चलंत शौचालय, स्थाई मुत्रालय से लेकर कुंवर सिंह किला का सौंदर्यीकरण, शिवजी पोखरा का सौन्दर्यीकरण कर पार्क के रुप में परिर्वतित किया गया। इको पार्क का अपडेट हुआ, वातानुकूलित मल्टीपलौक्स कैंटिन का निर्माण हुआ जो विहार के लिए मिशाल है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 200 घरो का निमार्ण, स्वच्छ भारत मीशन के तहत 1550 व्यक्तियों को शौचालय निमार्ण, 100 वर्ष पुराने मुख्य बाजार में पुराने र्जजर नालें को चैड़ीकरण कर आर0सी0सी0 का नव निमार्ण हुआ है। सभी वार्डो में सड़क व नाला का निर्माण।विकास के मामले में नप चेयरमैन की टीम ने एक मजबुत लकीर खींचा है। दुर्गा पूजा, मुहरम, ईद, छठ पर विशेष साफ – सफाई का कार्य। इसी तरह सबका साथ मिलता रहा तो जगदीशपुर विकास के मामले में बिहार के नक्शें पर एक अलग छाप छोड़ पुरे बिहार का माडल बनेगा।

जरूरतमंदों की जुबानी मदद की गुणगान बने मुकेश

समाज सेवा के मध्यनजर देखा जाए तो जरूरतमंदों को अनाज सामग्री हो या पर्व त्यौहार में सामग्री उपलब्ध कराने की बात हो,हर समय जरूरतमंदों के बीच सारी चीजें उपलब्ध कराने में सबसे आगे रहते हैं मुकेश कुमार। इस कोरोना महामारी के बीच लॉकडाउन में लोगों को अपनी देखरेख में जरूरतमंदों को निरंतर लॉकडाउन के दिनों में भोजन कराना, अनाज बांटना एवं उनकी जरूरतों का ख्याल रखना प्रथम प्राथमिकता समझते हैं। अगर किसी जरूरतमंद की जुबानी मदद की गुणगान सुने तो सबसे पहला नाम नगर पंचायत चेयरमैन मुकेश कुमार गुड्डू का आता है। यहां तक कि अपने निजी कोष से जरूरतमंदों की सेवा में सदैव तत्पर रहते है। मानवता के पहलू से, चेयरमैन के ऐसी कार्यशैली को नगरवासियों समेत आसपास के जरूरतमंदों ने सराहनीय पहल बनाया है।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275