जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूलचंद चौधरी द्वारा मंडल कारा आरा का निरीक्षण किया गया
संवाददाता कुणाल सिंह/आरा
आरा:-जिला एवं सत्र न्यायाधीश फूलचंद चौधरी के निर्देश पर एवं कोरोना वायरस(कोविड-19) संक्रमण के को ध्यान में रखते हुए मुकेश कुमार द्वितीय सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा द्वारा मंडल कारा आरा का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा मंडल कारा आरा के स्वास्थ्य वार्ड, महिला वार्ड एवं अन्य वार्डो का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर आरा द्वारा मंडल कारा आरा के साफ सफाई खानपान सोशल डिस्टेंस एवं बंदियों की स्वास्थ्य संबंधी समस्या का भी जायजा लिया गया।

पेशेंट वार्ड में निरीक्षण के क्रम में पंखा की कमी थी जिस वजह से वहां उपस्थित जेलर को तत्काल पंखा मुहैया कराने का निर्देश दिया गया तथा पानी का एक टंकी भी टूटा था जिसे तुरंत दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। निरीक्षण के क्रम में वहां साफ-सफाई एवं ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव पाया गया। वहीं मंडल कारा आरा में स्थापित विधिक सहायता केंद्र में प्रतिनियुक्ति दोनों पारा विधिक स्वयंसेवक के कार्य प्रणाली को भी बारीकी से देखा गया तथा यह भी निर्देश दिया गया कि किसी भी काराधीन बंदी को विधिक सहायता की आवश्यकता हो तो उनसे आवेदन लेकर तत्काल कार्यालय को इसकी सूचना दें तथा अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश भी पारा विधिक स्वयंसेवक को दिया गया। निरीक्षण के क्रम में कारा के किचन एवं अन्य परिसर को साफ-सफाई एवं दुरुस्त करने हेतु ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव करने का भी निर्देश दिया गया।