युवा ही ब्लड बैंक के प्राण:- एसपी सुशील कुमार

रक्तदान शिविर में कुल 25 स्वयंसेवकों ने किया रक्तदान

संवाददाता सोनु शर्मा/आरा:- स्थानीय रेड क्रॉस ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन स्वामी विवेकानंद सेवा संघ तथा महादेवा हनुमान मंदिर समिति के संयुक्त तत्वावधान में किया गया ।मुख्य अतिथि तथा अभिभावक के रूप में एस पी भोजपुर श्री सुशील कुमार उपस्थित रहे । उन्होंने युवाओं का हौसला अफजाई करते हुए बताया कि मैं भी ब्लड देने के लिए आया था लेकिन तीन माह ना होने के कारण नहीं दे पा रहा हूं जिसका मुझे अफसोस है। उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से कोई खून की कमी नही होती है बल्कि शरीर में नई ऊर्जा का संचार होता है और रक्त संबंधी सभी रोगों की जांच नि:शुल्क हो जाती है ।युवा शक्ति से राष्ट्र मजबूत बनता है तथा ब्लड बैंक भी ।सच है कि शुद्ध रक्त युवाओं से ही प्राप्त होता है ।आप लोग ही ब्लड बैंक के प्राण हैं ।मैं सबको बधाई और शुभकामना देता हूं ।कार्यक्रम की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा ने की ।सभी रक्त दाताओं का आभार भी व्यक्त किया ।

लौकडाउन मे रक्त की कमीको देखते हुए शिविर लगाने का निर्णय लिया गया था।इस मौके पर हनुमान जी का एक फोटोग्राफ तथा अंगवस्त्र मुख्य अतिथि को समिति की ओर से प्रदान किया गया साथ ही सभी रक्तदान दाताओं को एक फोटोग्राफ तथा मेडल समिति की ओर से प्रदान किया गया। युवा टीम का नेतृत्व करते हुए श्री शैलेश कुमार राय ने बताया कि इस शिविर का मुख्य लक्ष्य यह था कि ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को भी रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाए तथा ब्लड बैंक से जोड़ा जाय जो आज सफल रहा।

आज कई ग्रामीण क्षेत्र से युवा आकर रक्तदान किये।इस मौके पर सचिव डॉ विभा कुमारी ,पूर्व सचिव डॉ दिनेश प्रसाद सिन्हा कार्यकारिणी सदस्य और अधिवक्ता श्री तारकेश्वर नाथ ठाकुर ,सदस्य डॉ निर्मल कुमार सिंह आदि उपस्थित रहे ।रक्तदान करने वालों में सर्व श्री शैलेश कुमार राजू ,अंकुर जैन, नीरज कुमार केसरी ,मुन्ना कुमार, विभु जैन ,आशीष कुमार केसरी नीतीश कुमार मिश्रा, राहुल कुमार, आर्यन मिश्रा, मृत्युंजय तिवारी शिवम कुमार ,सुरेश चौबे ,मुन्ना कुमार चौबे ,धीरज कुमार मिश्रा, संतोष राय, विकी कुमार डॉक्टर दिनेश,राकेश कुमार ,रवीश कुमार मिश्र रंजन कुमार, खुशबू स्पृहा आदि थे।

युवा आइकन श्री शैलेश कुमार के नेतृत्व में कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रतीक कुमार, मंगलम, विकास ,भुवन पांडे ,नीतीश कुमार, रोशन कुमार ,हर्षिता विक्रम ,रोहित कुमार आदि सक्रियता से लगे रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275