राजद समर्थकों ने थाली व कटोरा पीटकर किया वर्चुअल रैली का विरोध।।
सवांददाता कुणाल सिंह/गड़हनी
गड़हनी:-स्थानीय प्रखंड में राजद प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद रफी रिज़वी के नेतृत्व में 7 जून को पार्टी के निर्देश पर गरीब अधिकार दिवस मनाया गया।11 बजे से 11 मिनट तक थाली कटोरा पीटकर वर्चुअल रैली का विरोध किया गया। सरकार गरीबों को पेट भरने का काम नहीं करके बिहार रैली और चुनाव की तैयारी में लग गई है।

जो हमारे मजदूर बिहार आए हैं।उनको घरों में खाने का कोई साधन नहीं है,भूखमरी के कारण कितने लोगों की जान जा चुकी है। मौके पर पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र यादव, श्री निवास यादव, भिखारी राम, अरविंद शाह, योगेन्द्र महतो,रमजान कुरैशी, सोनू,प्रकाश, सहित सभी राजद कार्यकर्ता उपस्थित रहे।