सम्मान: युवाओं की टोली ने स्वास्थ्य कर्मी व मीडिया को किया सम्मानित
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
कोरोना फाइटर्स के कार्यों को युवाओं ने सराहा
जगदीशपुर। कोरोना जैसे भयंकर वैश्विक महामारी के चलते देशव्यापी लॉकडाउन परिस्थितियों में घर से बाहर निकल कर मीडिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों को नगर के धार्मिक संगठन से जुड़े युवाओं की टोली ने सम्मानित किया। रेफरल अस्पताल के प्रभारी विनोद प्रताप सिंह, डॉ अमित डॉक्टर आकाश, डॉ दयानंद सिंह, प्रखंड प्रबंधक बेलाल अहमद, कार्यपालक सहायक किशन कुमार, प्रकाश कुमार ठाकुर विश्वकर्मा प्रसाद सहित अन्य प्रिंट एंव इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े संवाददाताओ को माला पहनाकर अंग वस्त्र से युवाओं द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम की अगुवाई समाजसेवी मोहित राज और मोनु निराला ने किया।युवाओं ने कहा कि कोरोना वायरस की खतरनाक महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किए बिना अपनी सेवाएं दे रहे इन स्वास्थ्य कर्मियों एवं पत्रकारों का सम्मान करते हुए वह खुद को भाग्यशाली मान रहे हैं। कहां की कोरोना फाइटर्स अपना काम बखूबी करते रहे और अपने परिवारों से दूर रहे। इसके लिए इन सभी लोगों का सम्मान किया जाना हम सभी का फर्ज है।निखील सिंह,राजु सोनी,गौतम कॉस्यकार,अजीत कुमार, राजू गुप्ता, रवि गुप्ता,बिबेक कुमार,लालबाबु सोनी, गणेश स्वर्णकार,बैजनाथ पटवा,सोनू ठाकुर,रहिश कुमार,अभिनाश राम, विष्णु शंकर, मोहन प्रसाद,सोनु कुमार,कुन्दन राज,पियुष केशरी,सौरभ कुमार, गौरव कुमार,गोलु कुमार,कन्हैया रावत,राजकुमार,सुरज कुमार, सहित अन्य मौजूद रहे।