एनडीए अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगा
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
डिजिटल वर्चुअल रैली गृह मंत्री अमित शाह भाजपा नेताओं ने सुना
शाह ने सरकार के 6 साल की उपलब्धियों का गुणगान किया
जगदीशपुर। डिजिटल वर्चुअल रैली गृह मंत्री अमित शाह का जन संवाद कार्यक्रम ऐतिहासिक वीर कुंवर सिंह किला परिसर स्थित साकेत कालाकुंज के मंच पर भाजपा नेताओं और समर्थकों ने प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना। पूर्व विधायक भाई दिनेश, पूर्व जिला अध्यक्ष मिथलेश कुशवाहा, नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार, भाजपा नगर महामंत्री कुमार गौतम,आई टी सेल जिला अध्यक्ष अमर चौबे, जिला उपाध्यक्ष संध्या सिंह ने संयुक्त रूप से भाषण सुनकर बताया कि अमित शाह ने मोदी सरकार के 6 साल की उपलब्धियों का गुणगान किया।

उन्होंने विस्तार से यह भी बताया कि किस तरह मोदी सरकार ने प्रवासी मज़दूरों की मदद करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ी। नेताओं ने बताया कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन बिहार में जंगल राज से जनता राज तक पहुंचाया। कयासों पर लगाम देते हुए यह भी दुहराया कि एनडीए अगला चुनाव नीतीश कुमार के नेतृत्व में दो तिहाई बहुमत के साथ जीतेगा। विपक्ष द्वारा रैली का विरोध करने पर उन्होंने तंज किए तथा रैली के राजनीतिक होने से इन्कार किया।अखिलेश सिंह,रमेश सिंह, प्रदीप कुमार, संध्या सिंह,भास्कर पांडे, रोहन मिश्रा ,रमेश कुशवाहा, आरके चंचल ,जगन्नाथ केसरी, सुनील कुमार, रामेश्वर केसरी, मदन सिंह, राजेंद्र मौर्य सहित अन्य मौजूद रहे।