सरकार के खिलाफ मनाया विश्वासघात व धिक्कार दिवस
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
मरीजों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद नही है रोकटोक
गरीबों को मास्क व सेनेटाइजर नहीं मिला
जगदीशपुर। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत भाकपा-माले व वाम दल के आह्वान पर प्रखंड क्षेत्र के इसाढी बाजार पर भाकपा माले ने देशव्यापी धिक्कार व विश्वासघात दिवस मनाया। आइसा प्रखंड सचिव सह जिला उपाध्यक्ष कमलेश यादव ने कहा कि सरकार जनता के साथ विश्वासघात कर रही है । जब एक भी मरीज नहीं था तो आयर थाना इसाढी बाजार पर रात भर माइक के माध्यम से लोगों को सचेत कर रही थी, इसाढी बाजार पर बैरियर लगा हुआ था। लेकिन आज मरीजों की संख्या ज्यादा होने के बावजूद कोई रोकटोक नहीं है। सरकार दावे कर रही है कि मुखिया को नौ लाख रुपए गरीबों को मास्क व सेनेटाइजर बांटने के लिए दिया गया है, लेकिन जनता को कुछ नहीं मिला।

भाजपा को कोरोना महामारी से उत्पन्न आर्थिक संकट से कोई लेना-देना नहीं है। मजदूरों, गरीबों, किसानों, रेहडी-ठेला व छोटे-छोटे दुकानदारों के सामने भुखमरी की स्थिति पैदा हो गई है। भूख के कारण लोग आत्महत्या कर रहे हैं। गृहमंत्री अमीत शाह बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहली डिजीटल रैली के माध्यम से बिहार की जनता के बीच भ्रम फैलने की कोशिश कर रहे हैं।सरकार मजदूर किसानों के साथ विश्वाघात किया है। प्रखंड सचिव कमलेश यादव , जयराम यादव ,बबन यादव ,रामबाबू यादव उर्फ भोकाड़ी , चंदन यादव , सुमित यादव , मनेजर यादव ,अंकित यादव ,विनोद यादव सहित अन्य मौजूद रहे।