अमित शाह ने सूबे की जनता का किया अपमान: विधायक लोहिया

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर

अधिकार दिवस: नेताओं ने कहा: राजद को गरीबों की तो भाजपा को चुनाव की चिंता

राजद नेताओं ने 10 मिनट तक बजाई कटोरा व थाली

जगदीशपुर। राजद विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया ने कहा कि देश के गृह मंत्री अमित शाह ने कोरोना वायरस संकट घड़ी में डिजिटल वर्चुअल रैली के माध्यम से चुनावी आगाज कर रहे हैं। जबकि यह अभी समय नहीं है,लेकिन केंद्र व राज्य की सरकार अभी से ही सूबे में सत्ता पाने के लिए चुनावी राजनीति में जुटी हुई है।डिजिटल वर्चुअल रैली कर के गृह मंत्री अमित शाह ने सूबे की जनता का अपमान किया है।किसान और मजदूर भूखे मर रहे हैं। गरीबों की थाली खाली है। सरकार को इसकी चिंता नहीं है।

हमलोग गरीब, किसान और प्रवासी मजदूरों के बारे में सोचते हैं।सरकार को परेशान जनता की सहायता करना चाहिए था। लेकिन वर्चुअल रैली कर पैसा बर्बाद कर रही है।रविवार को राजद कार्यालय के समीप पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, पूर्व उपमुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर डिजिटल वर्चुअल रैली के विरोध में थाली और कटोरा बचाकर विरोध प्रदर्शन करते हुए विधायक लोहिया ने कही। उन्होंने कहा विधायकों का फंड से 50 लाखों रुपए काट ली गई। केंद्र सरकार भी मदद की। लेकिन कहां पैसा गया पता नहीं चला। सिर्फ लूट कसौट मचा हुआ है। क्वॉरेंटाइन केंद्रों का स्थिति भी बदहाल है

पीटी थाली, बोला-गरीब का पेट खाली…शाह कर रहे चुनाव की तैयारी

राजद नेताओं ने राजद कार्यालय के समीप विधायक लोहिया के मौजूदगी में 11 बजे से 10 मिनट तक थाली और कटोरा बजाकर भाजपा की वर्चुअलरैली का विरोध किया। विधायक प्रतिनिधि अजय यादव ने कहा कि कोरोना काल में प्रवासी मजदूरों को हो रही परेशानी का प्रतिकार करते हुए राजद ने गरीब अधिकार दिवस के तहत थाली और कटोरा बजाकर जोरदार विरोध जताया है। इस डबल इंजन सरकार में गरीब का पेट खाली है।इसकी गूंज दिल्ली तक जाएगी।

अधिकार दिवस को सफल बनाने में लगे

राजद के प्रखंड अध्यक्ष भोला खान,अनिल यादव, पूर्व प्रमुख मोहम्मद मुस्लिम,रवि यादव,बिरजा यादव, राजद नेता पप्पू यदुवंशी, केमिकल अली सहित अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं ने भी थाली ताली और कटोरा बजाकर राजद के गरीब अधिकार दिवस को सफल बनाने में लगे रहे। इधर,शहरी ग्रामीण इलाके में भी राजद समर्थकों ने अपने घरों छतों गलियों और सड़क किनारे खड़े होकर राजद के गरीब अधिकार दिवस के तहत थाली और कटोरा बजाया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275