दो गुटों मे जमकर चले लाठी डंडे घायल प्राथमिकी दर्ज।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय, बड़हरा
बड़हरा।स्थानीय थाना क्षेत्र के अलेखी टोला गाँव मे बच्चों के बीच कुता को लेकर उपजी विवाद में दो गुटों के बीच हिषक झड़प हुई । जिसमें स्थानीय गाँव के सूरज यादव चोट लगने के कारण बुरी तरह से घायल हो गए।जख्मी हुए युवक को खून से लथपथ अवस्था में बड़हरा मनिछपरा पीएचसी ले गए जहाँ स्थिति बेहतर बताया गया है।वहीं जख्मी के ब्यान पर स्थानीय थाना में काशीनाथ यादव एवं अन्य छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस को आवेदन मिलते ही मामले की छानबीन शुरू कर इस घटना शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एक पक्ष के द्वारा दूसरे पक्ष के घर के बच्चों द्वारा उसका पालतू कुता को पानी भरे गड्ढे में फेंक दिया था। जिसके कारण तू तू मैं मैं होने के बाद लोग एक दूसरे पर लाठी डंडे तथा ईट पत्थर से प्रहार कर दिया।अलेखी टोला गांव में मारपीट होते ही ग्रामीणों मे अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।