शार्टसर्किट से आगलगी बाइक जलकर खाक।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय, बड़हरा
बड़हरा। बड़हरा प्रखंड एवं कृष्णागढ थाना क्षेत्र के सरैंया बाजार स्थित बलुआ मोड़ के पास आग लगने से एक पल्सर बाईक जल कर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी । आग लगने का कारण शॉट सर्किट से निकली चिंगारी बताया जा रहा है।वहीं स्थानीय लोगो ने बताया कि बाईक में तार से स्पार्किंग हो रहा था।हालांकि लोगो ने बाईक सवार को कहा कि बाईक में तार से आग की चिंगारी निकल रहा है । राहगीरों की बात सुनकर बाइक सवार युवक अपने बाईक को रोक स्टैंड पर खड़ा करने लगा।

उसी दौरान बाईक जमीन पर गिर गया। बाइक जमीन पर गिरते ही उसके टंकी से पेट्रोल गिरने लगा उसके बाद बाईक में पुरी तरह आग लग गयी। आग की लपट इतनी तेज थी कि देखते ही देखते बाईक पूरी तरह से जलकर खाक हो गया । किसी तरह स्थानीय लोगो के सहयोग से बाईक के आग पर काबु पाया गया। तब तक बाईक पूरी तरह जल चुकी थी। बताया जाता है कि रविवार सुबह करीब 9 बजे पकड़ी गांव निवासी रिसु सिंह सरैंया बाजार से अपने घर जा रहे थे। तभी बलुआ मोड़ से कुछ ही दुरी पर बाईक में अचानक आग लग गयी। किसी तरह बाईक सवार बाईक छोड़ जान बचाया। थाना प्रभारी विजय पांडेय ने बताया कि मुझे इस घटना की सूचना नहीं है।वहीं बलुआ बाजार बाइक मे आग लगने से अन्य लोगों मे भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गया।