आपसी विवाद में चचेरे भाई ने छुरा मारी युवक जख्मी।शिकायत दर्ज।
संवाददातार मेश कुमार उपाध्याय, कोईलवर
कोईलवर थाना क्षेत्र के सोनघटा गांव में आपसी विवाद में एक चचेरे भाई ने एक युवक को पीठ में छुरा मार दिया जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया।वहीं इस घटना से गांव में अफरातफरी का माहौल का बना हुआ था।परिजनों ने जख्मी युवक को आननफानन मे ईलाज के कोईलवर पीएचसी ले गए।

सूत्रों के मुताबिक सोनघटा गांव निवासी उमाशंकर प्रसाद के पुत्र मजनू प्रसाद अपने अंडा दुकान से दोपहर में खाना खाने के लिए घर आ रहा था।उसी वक्त चचेरे भाई ने घात लगाए बैठे गली में चचेरे भाई ने पीछे से पीठ में छुरा मार दिया।हालांकि परिजनों ने स्थानीय थाने में इस मामले में को लिखित शिकायत दर्ज कराई है जिसमें शिवशंकर प्रसाद के पुत्र गगन प्रसाद, रंजीत, पंकज को आरोपी बनाया है।वहीं पुलिस को आवेदन मिलते ही छानबीन शुरू कर दिया है।