भाजपा कार्यकर्ताओं ने सुनी डिजिटल जनसंवाद।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय, बड़हरा
बड़हरा। बड़हरा प्रखंड के बबुरा गांव दुर्गा मंदिर के प्रांगण में माननीय गृहमंत्री के बिहार डिजिटल जनसंवाद कार्यक्रम का बबुरा मंडल मे चार पंचायतों के विभिन्न स्थानों पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने माननीय गृह मंत्री का बिहार डिजिटल जनसंवाद माध्यम से लोगों ने संवाद सुनी

जिसमें उपस्थित लोगों मे बड़हरा पूर्व विधायका आशा देवी बबुरा मंडल अध्यक्ष रंजीत कुमार गुप्ता,उपेंद्र पांडेय, अंजनी दूबे, बभनगावा पंचायत के नंद जी गुप्ता, संदीप कुमार सिंह,गुड्डू सिंह सहित हजारों लोगों ने इस डिजिटल जनसंवाद सुनने के लिए उपस्थित हुए थे।