बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने वर्चुअल रैली के संबोधन सुनने के उपरांत बताया कि देश में पहली बार इस प्रकार के सोशल साइट्स पर इतनी बड़ी रैली

संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय, बड़हरा

भारत के माननीय गृहमंत्री श्री अमित शाह जी द्वारा आयोजित वर्चुअल रैली को लेकर बड़हरा विधानसभा के अंतर्गत बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह जी के नेतृत्व में बड़हरा के कई गांवों में वर्चुअल रैली के संबोधन को आम जनता एवं युवा साथियों के द्वारा विभिन्न सोशल मीडिया पर सुना गया।

बिहार सरकार के पूर्व मंत्री श्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने वर्चुअल रैली के संबोधन सुनने के उपरांत बताया कि देश में पहली बार इस प्रकार के सोशल साइट्स पर इतनी बड़ी रैली पहली बार देखने को और सुनने को मिला। मोदी सरकार पार्ट 2.0 के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में देश के माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के द्वारा सरकार के एक वर्ष का रिपोर्ट कार्ड जारी किया गया तथा योजनाओं के बारे में बताया गया।

श्री सिंह ने अमित शाह जी के संबोधन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा की वैश्विक महामारी कोरोना काल के दौरान भी सरकार अपने कार्यों से विचलित नहीं हो पाई। संकट काल के बावजूद भी सरकार द्वारा आत्म निर्भर भारत को लेकर सरकार सर्वांगीण विकास के मापदंड को हर क्षेत्रों में हर योजनाओं के माध्यम से देश को विकास के रास्ते पर ले जाने के लिए कई मूल मंत्र दिया। जो काम कांग्रेस ने 70 वर्षों में नहीं कर पाई , वह काम देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने मात्र 1 वर्ष के अंदर कई ऐसे ज्वलंत मुद्दों को अमलीजामा पहनाने में कामयाब रही।

श्री सिंह ने वर्चुअल रैली के उपरांत आम जनों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश समेत बिहार के अंदर जनधन खाता, किसान क्रेडिट कार्ड, किसानों के लिए फसल बीमा, गरीबों के लिए आयुष्मान योजना, महिलाओं के लिए वय वंदना योजना, किसानों के सुरक्षा के लिए कई प्रकार की योजनाएं, युवाओं के लिए अटल पेंशन योजना, मजदूरों के लिए पेंशन योजना समेत कई प्रकार के योजनाओं की सरकार ने झड़ी लगाई है जो भारत के गांव, गरीब, किसान, मजदूर इत्यादि के विकास में कारगर साबित होगा।

उक्त वर्चुअल रैली को देखने के लिए बड़हरा विधानसभा के अंतर्गत बीरमपुर, राजापुर, बबुरा, अमरपुर, मरावटिया, सिमरिया शिवपुर फराह दा, चतार कपूर दियारा, बिनगवा, इकौना समेत कई गांव में भाजपा कार्यकर्ता एवं गांव के लोगों ने सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल रैली में देश के गृह मंत्री श्री अमित शाह जी के संबोधन को सुना।

उक्त अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला महामंत्री इंजीनियर ई धीरेंद्र सिंह, भारतीय जनता युवा मोर्चा भोजपुर के जिला अध्यक्ष डॉ अमरेन्द्र सिकरवार, धीरज कुमार सिंह, राजा पाठक, रंजन सिंह, अभय सिंह, मनीष पांडे, शुभम सिंह, सुदेश्वर यादव, कृष्ण सिंह, चंदन पांडे, शुभम श्रीवास्तव, अरविंद पासवान, धीरज कुमार, डॉ जितेंद्र पाठक, रितेश सिंह समेत सैकड़ों लोगों ने इस वर्चुअल रैली में हिस्सा लिया।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275