ब्रिक्स बैंक एनडीबी के पहले भारतीय उपाध्यक्ष अनिल किशोर को बनने पर बधाई का तांता
संवाददाता धर्मेन्द्र कुमार,आरा:- आरा पं राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान एवं अखिल भारतीय भट्ट ब्राह्मण महासभा आरा ने दी बधाई ब्रिक्स समूह के न्यू डेवलपमेंट बैंक के उपाध्यक्ष के पद पर अनिल किशोर की नियुक्ति पर पंडित राजकुमार शुक्ल स्मृति संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष राजेश भट्ट ने उनसे बात कर दूरभाष पर बधाई दी है ।

श्री राजेश भट्ट एवं अखिल भारतीय भट्ट ब्राह्मण महासभा शाहाबाद प्रक्षेत्र आरा के अध्यक्ष बाल्मीकि शर्मा ने संयुक्त रूप से बधाई देते हुए कहा कि अनिल किशोर भोजपुर जिले के गडहनी प्रखंड अंतर्गत बालबांध ग्राम में जन्मे, बिहार ही नहीं वरन इस पद पर नियुक्त होनेवाले पहले भारतीय होने का गौरव हासिल कर पूरे देश का नाम रौशन किया है । श्री किशोर इससे पूर्व भारतीय स्टेट बैंक के उप प्रबंध निदेशक और मुख्य जोखिम का पद संभाला । अपने 38 साल के कैरियर में उन्होंने एसबीआई में मानव संसाधन लोन और अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग में विभिन्न महत्वपूर्ण पदों पर अपनी सेवाएं दी हैं । जून 2009 से दिसंबर 2014 तक बैंक के सिंगापुर प्रमुखों का कंट्री हेड और सीईओ के रूप में नेतृत्व किया । वे विगत मई माह मे भारतीय स्टेट बैंक से सेवानिवृत्त हुए हैं।
बधाई देने वाले प्रमुख लोगो मे अभय विश्वास भट्ट , टुनटुन भट्ट, मनोरंजन भट्ट, उदय शंकर भट्ट, हरेराम राय, डॉ कुमार भरत, कमलेश भट्ट, डी के पाल, पुटुस जी, वैधनाथ राय बैजू समेत कई है।