राजद नेता मीर रिजवान के नेतृत्व में लोगों ने थाली बजाकर जताया विरोध
संवाददाता रितेश हन्नी,सहरसा
सहरसा – आज राष्ट्रीय जनता दल के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर गरीब अधिकार दिवस मनाया गया। राजद के प्रदेश महासचिव (अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ) मीर रिजवान के नेतृत्व में भी लोगों ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए, थाली-कटोरा बजाकर एवं राजनपुर आवास से बाजार तक पैदल मार्च कर सरकार के विरुद्ध विरोध जताया है। राजद प्रदेश महासचिव मीर रिजवान ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आह्वान पर गरीब अधिकार दिवस के दिन पूरे प्रदेश में थाली-कटोरा बजाकर श्नमवीर भाइयों के समर्थन में सोई हुई सरकार को जगाने का काम कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना वायरस की वजह से हमारा देश विकट परिस्थितियों का सामना कर रहा है लेकिन नीतीश सरकार और मोदी की सरकार सिर्फ वादों का पुल बांधने में लगी है। आज देश के मजदूरों, किसानों, गरीबों की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है लेकिन सरकार उनकी सुध लेने को तैयार नहीं, उल्टे नीतीश की सरकार बिहारी श्रमिक भाइयों को गुंडा, अपराधी, लूटेरा तक कहने से बाज नहीं आ रही है। उन्होंने कहा नीतीश कुमार अगर श्रमिक भाइयों को सम्मान नहीं दे सकते तो अपमान भी करने का उन्हें अधिकार नहीं है।राजद प्रदेश महासचिव मीर रिजवान ने बिहार और केंद्र की सरकार से यह मांग करते हुए कहा कि बिहार सहित देशभर के गरीब, मजदूर और किसान भाइयों को तत्काल उचित आर्थिक मदद करें ताकि उनका जीवन यापन चल सके। मौके पर प्रदीप कुमार सिंह, राजेन्द्र मुखिया, राम सागर मुखिया, डॉ० इमरान, मीर मजीद, मो० याहिया खान, मो० समीम सेख, प्रीतम कुमार भगत, मो० अजहर,मो० जैद खान, मो० रियाज, मो० आशिक के अलावे कई लोग शामिल रहे।