सुपौल सीओ ने अनशन स्थल पर पहुंचकर अनशन को तुड़वाया
संवाददाता कुणाल कुमार,सुपौल
सुपौल :-किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की
कल देर शाम मेरे आवास पर अनशन स्थल पर C O सुपौल अंचल निरीक्षक प्रभारी एवं कुछ स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी एवं लोकहा ओपी थाना प्रभारी पहुंचे और उन्होंने मुझे कहा कि राजपाल महोदय के तरफ से हम लोगों को खबर आई है और हम लोग अनशन स्थल पर पहुंचे हैं , आपकी जो भी मांग है आप हम लोगों को मांग पत्र दें और हम लोग आपको आश्वासन देते हैं कि हम लोग श्रीमान सुपौल जिला पदाधिकारी के माध्यम
से श्रीमान राजपाल महोदय तक आप की मांग को पहुंचा दी जाएगी और राजपाल महोदय अपने स्तर से आपके मांगों पर पहल करेगी ।। मैंने कहा की ठीक है अगर हमारी 4 सूत्री मांग जैसे

1.बिहार में बंद पड़े कृषि उद्योग सहित पेपर मिल , चीनी मिल , जूट मिल , सिल्क उद्योग सहित सभी प्रकार की उद्योग को राज सरकार अविलंब चालू करते हुए युवा मजदूर नौजवान छात्र के लिए रोजगार की समुचित व्यवस्था नहीं करती है और
2.बिहार में लोक डॉन की समय की 3 महीने की बिजली बिल अभिलंब राज सरकार माफ नहीं करते हैं , क्योंकि लोक डॉन के समय में रोजी रोजगार नहीं तो बिजली बिल कहां से देंगे गरीब इसलिए अभिलंब
3.महीने की बिजली बिल माफ करें राज सरकार साथ ही. पूरे बिहार प्रदेश के सभी जिले में कोविड़ 19 की जांच की समुचित व्यवस्था करें और तो और
4.राज सरकार अभिलंब कोसी एम्स के निर्माण कराने की आदेश नहीं देते हैं और हमारी मांग
अभिलंब पूरी नहीं होती है तो आप लोग अपने स्तर से लिख कर के राजपाल महोदय को भेज दें
अगर हमारी मांग अभिलंब पूरी नहीं होती है तो बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस चरणबद्ध तरीके से उग्र आंदोलन करेगी यह आंदोलन सड़क से लेकर सदन तक होगी जिसके जिम्मेदार राज्य सरकार होगी और राज्य सरकार की कानून व्यवस्था होगी और उन्होंने मेरे सामने में लेटर पर लिखा और फिर मुझे एक प्रति रिसीविंग दिया और सारे ग्रामवासी एवं सम्मानित जनता मालिकों के सामने में मुझे जूस पिलाते हुए अनशन को तोरवाए