ट्रक लाइट से चकमा खाकर दो बाइक सवार दुर्घटनाग्रस्त
संवाददाता एहराज़ अहमद/सहार।सहार थाना क्षेत्र के गुलजार पुर गांव के सामने आरा सहार मुख्य सड़क पर मोटरसाइकिल दुर्घटना में दो युवक घायल हो गए। सूत्रों के अनुसार घायल युवक कोशियर गांव निवासी राम निवास यादव का पुत्र सोनू यादव और सुगी सिंह का पुत्र रामप्रवेश सिंह बताया जाता है।


जो गुलजार पुर गांव निवासी किसी परिचित को छोड़कर कोशियर घर लौटने के क्रम में ट्रक की लाइट से चकमा खाने के कारण गड्ढे में गिर कर घायल हो गया। दोनों घायल को स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि गुड्डू कुमार के सहयोग से मौके पर पहुंची पुलिस ने सहार पीएचसी पहुंचाया। सहार पीएचसी में डॉ विजय दास एवं अंजनी कुमार के देखरेख में ईलाज जारी जा रहा है। खबर लिखे जाने तक परिजनों के परिवार अस्पताल पहुंच चुके थे