लॉकडाउन के अवधि का बिजली बिल माफ करने का फरमान जारी करे सरकार – अश्वनी
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा:-वैश्विक महामारी कोरोना ने लोगों की पूरी जिंदगी ही लॉक कर दी है। सक्रिय युवा अश्वनी चौबे ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है कि करीब तीन महीने से सारी चीजें बंद है, कारोबार पर ताला लगा हुआ है जिससे निम्न वर्गीय और खासकर मध्यम वर्गीय परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। लोकलाज के कारण और काम धंधे ठप हो जाने के कारण मध्यम वर्गीय परिवार का जीवनयापन बद से बदतर होते जा रहा और इस संकट की घड़ी में जहां सरकार सभी तरस के सहायता राशि उपलब्ध करवा रही है, छात्रों को अगले कक्षा में प्रमोट किया जा रहा है, पैसे के अभाव में लोग दम तोड़ रहे हैं और सरकार बिजली का बिल जमा करने के लिए फरमान जारी कर रही है। उच्च वर्गीय लोगों के लिए ये मुश्किल ना हो लेकिन मध्यम वर्गीय परिवार, निजी शिक्षण संस्थान, निजी विद्यालयो, निजी महाविद्यालय के लिए वर्तमान समय में जिंदगी बचाने की चुनौती सामने है।

इस परिस्थिति में राज्य सरकार को लाकडाउन अवधि के बिजली बिल को माफ कर इस विषम परिस्थिति में जिंदगी बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे मध्यम परिवार के लोगों के लिए सहयोग प्रदान करना चाहिए। उन्होंने केन्द्रीय सरकार, राज्य सरकार और कोशी के लाल एवं ऊर्जा मंत्री श्री विजेंद्र यादव जी से अनुरोध किया है कि इस विषम स्थिति को ध्यान में रखते हुए लाकडाउन की अवधि का बिजली बिल माफ करने का आदेश दिया जाए।