बधार मे चरने निकली दो मवेशियो की मौत
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर
जगदीशपुर। बधार मे चरने निकली दो मवेशियो की मौत हो गई। घटना जगदीशपुर प्रखण्ड क्षेत्र के उतरवारी जगंल महाल पंचायत अंतर्गत गोपाल के बथान गांव की बधार की है। बताया जाता है कि गोपाल के बथान निवासी कृषक जगरनाथ यादव की भैंस शनिवार की दोपहर बधार मे चरने गई थी, तभी दोनो भैस खेत में मृत मिली। इससे पशुपालकों मे भय का माहौल है।

भैंस की मौत को लेकर कई तरह की चर्चा हो रही है।किसी ने कहा कि वारिश मे अर्थिंग मे करेंट आने की वजह से भैंस की मौत होने का अनुमान लगाया जा रहा है, तो किसी ने कहा कि जहरीली घास खाने के वजह से भैस की मौत हो गई ।पंचायत के मुखिया जनप्रतिनिधि हरीशंकर यादव ने इस बात की सूचना प्रशासनिक पदाधिकारियों को दी है। इस संबंध मे सीओ जयराम सिंह ने बताया कि दोनों भैंस की मौत कैसे हुई है, जांच कराया जा रहा है।