शराब कारोबारी पिता-पुत्र हुए गिरफ्तार, शराब बरामद, वाहन जब्त
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा:-सुबे में शराबबंदी कानून लागु होने के बाद भी शराब का धंधा रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन कहीं न कहीं भारी मात्रा में शराब बरामद हो रही है। ताजा मामला जिले के बैजनाथपुर ओपी पुलिस ने रविवार की देर रात्रि गुप्त सूचना पर बैजनाथपुर पटेल चौक स्थित शराब तस्कर दीपक पोद्दार के आवास परिसर से एक ओमनी कार से 78 बोतल विदेशी शराब (375ML) का बरामद किया गया।

वहीं मौके से पुलिस ने कारोबारी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर बिना नंबर की ओमनी कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। ज्ञात हो कि गिरफ्तार पिता-पुत्र सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर पुलिस शिविर क्षेत्र के पटेल चौक बैजनाथपुर निवासी चंदेश्वरी पौदार और दीपक पौदार हैं। उक्त मामले की जानकारी देते हुए बैजनाथपुर पुलिस शिविर प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात्रि गुप्त सूचना पर शराब तस्कर के घर पर छापेमारी कर एक ओमनी कार से 78 बोतल विदेशी शराब और कारोबार में संलिप्त पिता और पुत्र को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि शराब कारोबारी पिता-पुत्र पूर्व में भी शराब के कारोबार में कई बार जेल जा चुकें है।