अलग अलग जगहों पर बिदेशी व देशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय, बड़हरा
बड़हरा:-बड़हरा प्रखंड अंतर्गत अलग अलग जगहों से कृष्णागढ़ व पुलिस ने गुप्त सूचना पर सरैंया गांव निवासी तुलसी यादव के घर से 20 बोतल बिदेशी शराब को जब्त किया।हालांकि शराब तस्कर चकमा देकर भागने में सफल हो गया।वहीं दूसरी ओर ख्वासपुर पुलिस ने न्यू ख्वासपुर गांव में छापेमारी कर 30 लीटर महुआ देशी शराब सहित शराब कारोबारी बिक्रम प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

वहीं दूसरी ओर कृष्णागढ़ पुलिस ने सरैंया गांव के घर से बरामद शराब के मामले में शराब कारोबारी तुलसी यादव के उपर उत्पाद अधिनियम के तहत नामजद मामला दर्ज कर संभावित ठिकानों पर छापेमारी शुरू कर दिया है।छापेमारी के नेतृत्व थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय सहित पुलिस बल के जवानों चौकीदार मौके पर मौजूद थे।