संजय जयसवाल ने अमित शाह के जन संवाद रैली के जानकारी अध्यक्ष से ली
भोजपुर में 32 मंडलों के 256 शक्ति केंद्र व 2162 बूथों पर जन संवाद कार्यक्रम
सोशल डिस्टन्सिंग का पालन करते हुए 40 से 50 लोग बैठ कर सुनेंगे संबोधन
संवाददाता सूरज कुमार राठी/आरा। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल ने कल केंद्रीय गृह मंत्री माननीय अमित शाह के होने वाले बिहार जनसंवाद रैली के बारे में भाजपा जिलाध्यक्ष डॉक्टर प्रेम रंजन चतुर्वेदी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जानकारी ली।अध्यक्ष डॉ प्रेम रंजन चतुर्वेदी ने जानकारी देते हुए कहा कि भोजपुर में 32 मंडलों के 256 शक्ति केंद्र , 2162 बूथों पर जन संवाद कार्यक्रम सभी विधानसभा में लगभग 25 से 35 बड़े कार्यक्रम केंद्र बने हैं, जहां प्रत्येक कार्यक्रम स्थल पर सोशल डिस्टन्सिंग का ध्यान रखते हुए 40 से 50 लोग बैठ कर अमित शाह का संबोधन सुनेंगे।

श्री चतुर्वेदी जी ने कहा कि पार्टी सभी शक्ति केंद्रों व बूथों पर टीवी स्क्रीन, प्रोजेक्टर व लैपटॉप के माध्यम से गृह मंत्रीअमित शाह के होने वाले बिहार जनसंवाद कार्यक्रम का प्रसारण दिखाया जाएगा।