दूसरे दिन भी अनशन पर डटे रहे लक्ष्मण कुमार झा
संवाददाता कुणाल कुमार,सुपौल
सुपौल:-किसान कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सह कोसी संगठन प्रभारी लक्ष्मण कुमार झा ने अपने आवास पर दूसरे दिन भी अनिश्चितकालीन आमरण अनशन पर बैठ हुए हैं साथ ही दूसरे दिन अनशनकारी लक्ष्मण कुमार झा जी का स्थिति भी बिगड़ा अभी तक कोई पहल राज सरकार और राज्य सरकार के अधिकारियों के तरफ से नहीं हुई है । लक्ष्मण कुमार झा जी ने कहा की जब तक बिहार में कृषि उद्योग सहित चीनी मिल पेपर मिल जूट मिल सिल्क उद्योग सहित सभी प्रकार के उद्योग को राज्य सरकार चालू नहीं करते हैं

और पूरे बिहार में सभी जिले कोविद 19 की जांच की समुचित व्यवस्था नहीं कराते हैं और लॉक डॉन समय की 3 महीने की बिजली बिल माफ नहीं करते हैं और कोसी मैं एम्स निर्माण कराने की अनुमति नहीं देते हैं तब तक हमारी आमरण अनशन जारी रहेगी जब तक हमारी मांग पूरी नहीं होती है तब तक मैं आमरण अनशन पर बैठा रहूंगा चाहे मेरी इसके लिए जान क्यों ना चले जाए ।
अनशन स्थल पर मौजूद समर्थक ….. श्री कामों सिंह , ललन कुमार झा , बबलू कुमार , तेनु गुप्ता इत्यादि मौजूद थे ।