जगदीशपुर में छठिया तालाब पर स्वयंसेवकों ने किया पौधारोपण

जल जीवन हरियाली मिशन को सफल बनाने में संस्था का भी सहभागिता

जगदीशपुर अंचलाधिकारी हुए शामिल, 25 पौधे लगाया

संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर।विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्वयंसेवी संस्था भारत जन्मभूमि जनजागरण मंडल के तत्वावधान में वृक्षारोपण
कार्यक्रम के उपरांत पर्यावरण संरक्षण पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। जिसका मुख्य अतिथि जगदीशपुर अंचलाधिकारी जयराम प्रसाद व पर्यावरणविद प्रखर समाजसेवी सह इंजीनियर संजय शुक्ला रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ द्वय अतिथियों ने पौधारोपण कर किया। संस्था के अध्यक्ष अमन इंडियन के अगुवाई में आयोजित इस कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों के अलावे दर्जनभर लोग भाग्य लिए।

नगर के ऐतिहासिक छठिया तालाब के चारों ओर नीम, पीपल, गुलमोहर जामुन बरगद, श्रीफल, आंवला, सहित अन्य 25 पौधे लगाया गया।कार्यक्रम के उपरांत अमन इंडियन ने भाग लेने वाले समाजसेवियों के साथ-साथ संस्था के सदस्यो के प्रति आभार व्यक्त करते हुए लोगों से राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महापुरूषों से प्रेरणा लेने का भी आह्वान किया। बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए सरकार द्वारा जल, जीवन, हरियाली मिशन को सफल बनाने में संस्था की भी सहभागिता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सार्वजनिक स्थलों पर वृक्षारोपण कार्य किया गया और आगे भी प्रत्येक वर्ष 50 पौधे लगाने का कार्य किया जाएगा।

उपाध्यक्ष बालेश्वर सिंह,सचिव सोनू गुप्ता, सहसचिव मुकेश चौधरी, सूचना मंत्री शुभम कुमार, सुनिल गुप्ता,मुकेश चौबे, रामाशंकर चौधरी, रंजन सिंह, संजय शेखर गुप्ता,दीपक मिश्रा,अभिषेक मिश्रा,सुधीर साहिल,बिष्णुशंकर मिश्रा, विकास कुमार,मंटु कोडेला,अर्जुन कुमार,उमेश कुमार,गौतम सोनी,रंजन कुमार, प्रशांत पटेल,विजय कुशवाहा,जितेंद्र सहित अन्य लोग शामिल रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275