एनवाईके द्वारा पर्यावरण दिवस पर लगाए गए पौधे
संवाददाता मनु कुमार तिवारी ,चरपोखरी
चरपोखरी.विश्व पर्यावरण दिवस पर नेहरू युवा केंद्र भोजपुर के राष्ट्रीय स्वयंसेवक अमृतेश आनंद के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम चलाया गया.इस दौरान नेहरू युवा भोजपुर के सदस्यों द्वारा दर्जनों पौधें लगाए गए .राष्ट्रीय स्वयंसेवक श्री आनंद ने बताया कि पर्यावरण हमारे जीवन का अतिमहत्वपूर्ण भाग हैं.जीवन के बचाव के लिए पेड़ लगाना जरूरी है.पर्यावरण संरक्षण से ही जल संरक्षण संभव है.पर्यावरण बचाव को लेकर सरकार कई तरह के जागरूकता अभियान चला रही है

. जिसमें नेहरू युवा केन्द्र भी अपनी भागीदारी निभा रही है.वर्तमान समय में सूबे में कुल उपलब्ध भूमि के महज 7.74 प्रतिशत हिस्से यानी 7288 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में ही वनों का विस्तार है जो अन्य राज्यों के अपेक्षा कम है.सूबे की सरकार ने अगले कुछ वर्षों के दौरान वनों के पर्याप्त विस्तार का लक्ष्य निर्धारित किया है.मौके पर उन्होंने अपने सभी कल्ब के सदस्यों से साल में कम से कम एक पौधा अवश्य लगाने का अनुरोध किया.कार्यक्रम में जयचंद सिंह,विक्की पटेल,रविशंकर शर्मा, दीपक सोनी,अरविंद सिंह सहित अन्य थे.