कोरोना वायरस संक्रमण को माता का दिया दर्जा,स्टेडियम में महिलाओं का जुटा हुजूम।।
संवाददाता कुणाल सिंह, गड़हनी
गड़हनी :-गड़हनी प्रखण्ड क्षेत्र अंतर्गत राम दहिन स्टेडियम सहित सभी पंचायत में बीते तीन दिनों से लगातार महिलाओं का हुजूम देखने को मिला,अन्ततः पता चला कि कोरोना जैसे महामारी वायरस को लोगो मे माता पूजन का अंध विश्वास फैला हुआ हैं जिसको ले महिलाए नौ लड्डू,नौ लौंग,नौ उड़हुल का फूल, अगरबत्ती समेत अन्य पूजा सामग्री ले कर वायरस को माता की दर्जा दे पूजन कर रही हैं।

ग्रामीणों की माने तो लोगो मे यह भ्रामक खबर आग की तरह फैला हुआ हैं,जिसको ले लड्डू खरीदने के लिए प्रखण्ड के विभिन्न पंचायत से लोग गड़हनी बाजार पहुंच रहे हैं। दुकानदारों ने बताया कि यह पूजन से हमारी लड्डू की बिक्री में तेजी आई है जिससे आमजन वायरस को माता का दर्जा देकर स्टेडियम में पूजन कर रहे हैं खिलाड़ियों की माने तो महिलाएं द्वारा वायरस का पूजन गलत है।
गड़हनी ही नहीं बल्कि भोजपुर के विभिन्न प्रखंड में यह खबर आग की तरह फैला हुआ है जिसको लें अनेके प्रखंड में कई प्रकार से पूजन कर कोरोना जैसी महामारी को माता का दर्जा दिया गया है लगातार तीसरे दिन भी महिलाओं का हुजूम गांव के किनारे हाथ में पूजन सामग्री ले पूजन के लिए बढ़ चला हैं।