यूपी में भीषण सड़क हादसा, ट्रक और स्कॉर्पियो कार की जोरदार टक्कर, नौ लोगों की मौत, भोजपुर के रहने वाले थे
डेस्क:-प्रतापगढ़ जनपद में आज तड़के सुबह करीब 5:30 बजे भीषण सड़क हादसा हुआ। प्रतापगढ़ के वाजिदपुर इलाके में ट्रक और स्कॉर्पियो की सीधी भिड़ंत हो गई जिसमें एक ही परिवार के 9 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच पुरुष, तीन महिलाएं एक बालक शामिल है। इनके साथ के एक व्यक्ति को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया है। ये सभी स्कॉर्पियो से हरियाणा से बिहार जा रहे थे। पुलिस के मुताबिक यह लोग बिहार के भोजपुर जिले के रहने वाले हैं। शवों को स्कॉर्पियो से काटकर बाहर निकाला गया। पुलिस घटना की छानबीन कर रही है।

तेज आवाज सुनकर आसपास रहने वालों की नींद टूटी और वह घटनास्थल की ओर भागे। वहां का नजारा देख लोग दहल गए। स्कार्पियो पूरी तरह से ट्रक के अंदर घुसी थी और उसमें सवारों की चीख-पुकार मची थी। इसी बीच सूचना पाकर वहां नवाबगंज पुलिस भी पहुंच गई।
गैस कटर से गाड़ी काटकर फंसे लोगों को निकाला गया –

पुलिस ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार गैस कटर आदि से स्कार्पियो की बॉडी को काट रही है। मरने वालों की संख्या अभी बढ़ सकती है। भिड़ंत इतनी भीषण थी की पूरी गाड़ी 13 के डिब्बे में बदल गई ऐसे में गाड़ी के अंदर फंसे शवों को बाहर निकालने के लिए पुलिस को बड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है।
भोजपुर के है निवासी
सड़क हादसे में शामिल पांच पुरुष, तीन महिलाएं और एक बच्चे की मौत हो गई तो वहीं स्कॉर्पियो चालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है। स्कॉर्पियो को गैस कटर से काटकर गाड़ी में फंसे मृतकों के शवों को बाहर निकाला गया है। जानकारी के मुताबिक ये सभी स्कॉर्पियो से हरियाणा से बिहार जा रहे थे।स्कॉर्पियो से हरियाणा के भिवाड़ी शहर से बिहार के भोजपुर जिला जा रहे थे। मृतकों में अभी तक दो शवों की पहचान हो पाई है। इसमें बिहार के भोजपुर जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगंज के रहने वाले नंदलाल (45) व उनकी पत्नी मीना देवी (38) थे। यह दोनों अपनी बेटी की सगाई के लिए गांव जा रहे थे।इस घटना में दो घायलों को गंभीर स्थिति में लखनऊ के एक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इनके गांव के बहुत से लोग भिवाड़ी शहर में काम करते हैं। पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही भोजपुर जिले से घरवाले घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं।
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से किसी प्रकार गैस कटर आदि से स्कार्पियो की बॉडी को काटकर शवों को बाहर निकाला है।
सीएम ने जताया शोक-
सीएम योगी ने जताया शोक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हृदय विदारक घटना पर शोक व्यक्त किया है साथ ही प्रभावित परिवार को ढांढस बंधाया है, उन्होंने मृतकों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की है साथ ही गंभीर रूप से घायल लोगों के उपचार के समुचित प्रबंध करने के निर्देश भी दिए हैं।