भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा मोर्चा के जिला टीम की घोषणा
आरा:-भारतीय जनता पार्टी अति पिछड़ा मोर्चा के जिला टीम की घोषणा मोर्चा के जिला अध्यक्ष हरे राम चंद्रवंशी ने मोर्चा के नवनियुक्त जिला महामंत्री संतोष कुमार चनदवंशी के आवास मौला बाग आरा में जारी किया। मोर्चा के सूची जारी करते वक्त भाजपा जिला मंत्री वरुण सिंह, भाजपा जिला मीडिया प्रमुख डॉ रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी, व्यवसाय मंच के संजीव पांडे, युवा मोर्चा के मुकेश कुमार पांडेय ने के अलावे अति पिछड़ा मोर्चा के पदाधिकारी लोग शामिल थे।

अति पिछड़ा मोर्चा के जिला कमेटी जारी करने के बाद मुख्य अतिथियो ने मोर्चा के जिलाध्यक्ष हरेराम चनदवंशी को बधाई एव शुभकामनायें देते हुए कहा कि हरेराम चनदवंशी के नेतृत्व मे पिछ्ले सत्र में काम को देखते हुए मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व भाजपा जिलाध्यक्ष डाक्टर प्रेम रंजन चतुर्वेदी जी ने दूसरी बार पुनः काम करने के लिए मौका देने पर बधाई दी गई। साथ ही आशा है कि इस सत्र में सब को साथ लेकर पिछले सत्र से ज्यादा भाजपा को मजबूत करने के लिए कार्य करते रहेंगे। इस कमिटी मे 15 पदाधिकारी सहित 35 का कमिटी की धोषणा किया गया है।
इस जिला कमिटी में जिला उपाध्यक्ष रंजीत कुमार सेठ,उदय सिंह चंद्रवंशी, जमुना प्रसाद प्रजापति, आलोक सिंह चंद्रवंशी, लालजी बिनद , बाल भगवान ठाकुर ,जिला महामंत्री संतोष कुमार, महेश प्रसाद गुप्ता, जिला मंत्री अवध बिहारी शाह, बच्चन प्रसाद, अमीत सिंह चंद्रवंशी, मुन्ना साह, श्री भगवान शर्मा, सुमन गुप्ता ,जिला कोषाध्यक्ष हरेंद्र सिंह चंद्रवंशी आदि। सूची जारी में मोर्चा के संतोष कुमार, आलोक सिह, चंदन कुमार, अमर कुमार, विककी कुमार, अमोद कुमार शामिल थे। इसकी जानकारी भाजपा जिला मीडिया प्रमुख डाक्टर रमेश कुमार सिन्हा उर्फ कर्ण जी ने दी ।