अतिथि शिक्षक गौतम भगत के काले कारनामे का हुआ भंडाफोड़

संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा

सहरसा:-दिनांक 03/06/2020 की संध्या 7 बजे सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी के नेतृत्व में हुई छापेमारी के बाद गौतम भगत के तमाम गौरख धंधा से पर्दा उठा। गौतम भगत ने अपने ही मुहल्ले के रामचन्द्र मिस्त्री के तथाकथित लॉज में एक कमरे में अवैध (नकली) शराब एवं कफ सिरप का निर्माण स्वयं करता था और बाजार में खपाता था। पुलिस ने न केवल शराब और कफ सिरप की पैक बोतल बरामद किया बल्कि खाली बोतल एवं टीना में नशीली पदार्थ जिसे शराब निर्माण करने में उपयोग किया जाता था बरामद किया।

पुलिस सूत्र की माने तो गौतम भगत के आवास पर हुई छापेमारी में विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड एवं दर्जनों अन्य कार्ड आदि का बरामद हुआ है साथ ही एक जिन्दा कारतुस की बरामदगी दर्शाता है कि गौतम भगत का तार अन्य कई कारनामे से जुड़ा हुआ है फिलहाल जो कि जाँच का विषय है। सदर थाना में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सदर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर सदर थाना क्षेत्र के संतनगर मुहल्ले स्थित रामचन्द्र मिस्त्री के लॉज में बुधवार की संध्या छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान पुलिस बल को देखकर लॉज में मौजूद लोग भागने लगे भागने के क्रम में पुलिस ने खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ा तो पूछताछ के क्रम में उन्होंने अपना नाम रामचन्द्र मिस्त्री बताते हुए अपने को उक्त मकान का गृहस्वामी बताया।

रामचन्द्र मिस्त्री के उक्त मकान के तलाशी लिये जाने पर कमरे में रखे चौकी में बने बॉक्स से अंग्रेजी शराब 180ML का 700 पीस, कमरे से प्रतिबंधित कॉरेक्स कफ सिरप 672 पीस, 8MM जिन्दा कारतुस, एक पल्सर मोटरसाइकिल जिसका निबन्धन संख्या BR19L – 1663, देशी शराब एवं उसमें उपयोग किया जाने वाला पदार्थ व अन्य उपकरण बरामद किया है। पकड़े गए रामचन्द्र मिस्त्री से पूछताछ करने पर भागे हुए व्यक्तियों का नाम संतनगर निवासी गौतम भगत, स्वेता कुमारी, नरियर निवासी मन्नु सिंह बताते हुए बताया कि गौतम भगत और मन्नु सिंह को उन्होंने मकान किराया पर दिये हुए है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 04/06/2020 को छापेमारी दल द्वारा गौतम भगत के घर छापेमारी करते हुए स्वेता कुमारी को गिरफ्तार किया और अन्य की छापेमारी जारी है। मौके पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, एसआई अवनीश कुँवर, मजबुद्दीन अहमद सहित अन्य मौजूद रहे।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275