एक भारत श्रेष्ठ, भारत मिशन के तहत सहजानंद ब्रह्मषि कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसवेकों ने मणिपुर और त्रिपुरा की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की जानकारी ली।
संवाददाता सोनु शर्मा/आरा:-एक भारत श्रेष्ठ, भारत मिशन के तहत सहजानंद ब्रह्मषि कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसवेकों ने मणिपुर और त्रिपुरा की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि की जानकारी ली।
ऑनलाइन आयोजित इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में स्वयंसेवक जुड़े। राष्ट्रीय सेवा योजना प्रोग्राम ऑफिसर सह भोजपुर कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉ० कृष्ण चंद्र चौधरी के नेतृत्व में ऑनलाइन कार्यक्रम का आयोजन हुआ। प्रोग्राम आफिसर ने बताया कि अभी लॉक डाउन का समय है जिसके कारण कोई घर से बाहर नहीं निकल रहा है, इस कारण कॉलेज को मणिपुर और त्रिपुरा के बारे में जानकारी लेने को कहा गया है। घर बैठे ऑनलाइन मीटिंग द्वारा इस कार्य को पूरा किया गया

जिसमे स्वयंसेवकों ने मणिपुर और त्रिपुरा के सांस्कृतिक पृष्ठभूमि, खानपान, लोकनृत्य, परिधान, आदि के बारे में जानकारी हासिल की। साथ ही बिहार के संस्कृति व बिहार के महापुरुषों की महिमा व आजादी के लराई में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले कई वीरो से परिचय कराया गया। जिनमे भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद, जगजीवन राम, वीर कुंवर सिंह , आदि ।
इन दोनों राज्यों के प्रसिद्ध संस्कृति, नृत्य, स्थान, लोकप्रिय गायन, इत्यादि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ऑनलाइन कार्यक्रम में स्वयंसेवक गोल्डेन कुमार, दिव्यांशु मिश्रा, आकाश, आशीष, रवि, सुधांशु ,अजय , रुचि , अनन्या ,मणि, ज्योत्सना समेत कई मौजूद थे