फंदे से लटका मिला 30 वर्षीय युवक का शव, जाँच में जुटी पुलिस
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा :-सदर थाना क्षेत्र के पशुपालन कॉलोनी में फंदे से लटका तीस वर्षीय युवक का शव मिला है। घटना की जानकारी मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गया और शव को देखने के लिए आस-पास के लोगों की भीड़ जुट गई। मृतक युवक का नाम प्रियांशू राज बताया जाता है जो एक कम्प्यूटर की दुकान चलाकर गुजर बसर करता था। घटना के सम्बंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते देर रात मृतक प्रियांशू अपने कमरे में सोने गया जिसके बाद सुबह जब हमलोगों ने देखा तो प्रियांशु के गले मे फंदा लगा हुआ पाया। जिसके बाद आनन फानन में परिजनों द्वारा उसे उतारा गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हालांकि मृतक ने सुसाइड क्यों किया इसका खुलासा नहीं हो पाया है वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है। वहीं घटना के सम्बंध में सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है जल्द ही घटना के कारणों का पता लग जायेगा।