बाइक व शराब सहित दो तस्कर गिरफ्तार भेजा गया जेल।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय,बड़हरा। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत खवासपुर ओपी क्षेत्र के यूपी-बिहार बोर्डर के खखन के टोला के पास एक बाइक से दो शराब तस्कर यूपी से शराब लेकर आ रहे दो शराब तस्करों को पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ा।दोनों शराब तस्कर पीपा पुल से भोजपुर मे प्रवेश करने वाले थे लेकिन उसके पहले ही पुलिस ने शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया।वहीं दोनों गिरफ्तार शराब तस्कर आरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के अहिरपुरवा निवासी ललन प्रसाद का पुत्र सन्नी कुमार तथा रघुवंश माली का पुत्र रामकुमार माली बताया जाता है।

जो शराब के अवैध धंधे को लेकर यूपी से शराब की खेप आरा शहर ला रहा था।तभी पुलिस द्वारा लगाये वाहन चेकिंग के हत्थे चढ़ गया। मिली जानकारी के अनुसार बरामद शराब में 180 एम एल का 40 पीस टेट्रा पैक तथा 375एम एल 8 पीएम का 12 बोतल शराब के साथ दोनों शराब तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया साथ में बाइक जब्त कर लिया है।वहीं पुलिस ने दोनों गिरफ्तार शराब तस्करों को उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया।