बिजली मिस्त्री की मौत के बाद मौत से गुस्साए लोगों ने पुलिस पर किया पथराव, नगर थाना प्रभारी का फटा सिर
आरा:आरा में बिजली मिस्त्री की मौत के बाद मौत से गुस्साए लोगों और पुलिस के बीच कई घंटों तक ठनती रही.मौत से नाराज लोगों द्वारा आरा-पटना NH जाम करने की सूचना पर मौके पर पहुँची नगर थाने की पुलिस और लोगों के बीच काफी देर तक बहस चलती रही और अंत मे प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया ।

जिसमें नगर थाने के थानाध्यक्ष जन्मेंजय राय का सिर फट गया.वहीं इस दौरान कई सिपाहियों को मामूली चोट पहुँची.लोगों के आक्रोश,गाड़ियों में तोड़फोड़ और पथराव के दौरान नेशनल हाईवे घंटों रणक्षेत्र में तब्दील रहा.स्थिति की गंभीरता को देखते हुए मौके पर नगर,नवादा और मुफस्सिल तीन थानों की पुलिस पाहुँची और मोर्चा संभाला.इसी बीच आरा सदर एसडीपीओ अजय कुमार,एसडीओ अरुण प्रकाश भी मौके पर पहुंचे और नाराज लोगों से वार्ता कर और बिजली विभाग द्वारा मुआवजे की राशि दिलाने का आश्वासन देकर सड़क जाम हटवाया.जाम हटाने के बाद पुलिस ने मृतक बिजली मिस्त्री के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया.वहीं इस दौरान आरा-पटना NH के धरहरा इलाके का माहौल 5 घंटों से ज्यादा देर तक तनावपूर्ण स्थिति में रहा.बता दें कि आरा के नगर थाना इलाके के धरहरा का निवासी चनेश्वर कुमार की उदवंतनगर के एकौना में बिजली के पोल पर काम करते वक्त करंट लगने से मौत हो गई थी.इस घटना के बाद मृतक के परिजनों और धरहरा गांव के लोगों ने नेशनल हाईवे को धरहरा के पास जाम कर जमकर बवाल मचाया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ भी की.हंगामे के बीच लोगों ने पथराव भी किया जिसमें नगर थाना के थानाध्यक्ष जन्मेंजय राय का सिर फट गया जिनका इलाज आरा के एक निजी नर्सिंग होम में कराया गया।