पूर्व विधायक बोले…क्वारेंटाइन सेंटर पर रह रहे मजदूर व्यवस्था से है नाराज, कभी भी सड़क पर उतर सकते हैं

क्वारेंटाइन सेंटर की कुव्यवस्था को लेकर भाई दिनेश ने की भूख हड़ताल

पीएमओ ऑफिस सहित अन्य बड़े अफसरों के पास लिखी शिकायत चिट्ठी

संवाददाता सूरज कुमार राठी जगदीशपुर। दिल्ली मुंबई, गुजरात,हरियाणा चंडीगढ़ सहित देश के अन्य प्रांतों से लौटे प्रवासी मजदूरों को 14 दिनों तक रहने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां प्रवासी मजदूरों को खाने, रहने व मूलभूत सुविधाएं समुचित तौर पर नहीं मिलने पर
भाजपा नेता सह पूर्व विधायक भाई दिनेश ने ऐतिहासिक किला परिसर स्थित वासुदेव बाबा के समीप एक दिवसीय भूख हड़ताल पर बैठे हैं।क्वारेंटाइन सेंटर में व्याप्त कुव्यवस्था के विरोध में भूख हड़ताल पर बैठे भाई दिनेश ने बताया कि श्रमिकों को नही ठीक से नास्ता, भोजन, न तो साफ-सफाई ही है, न ही बिजली,पंखा और न ही मच्छरदानी सहित अन्य व्यवस्था मिल रहा है। स्वास्थ्य सुविधाएं भी नदारद है।

जिसको लेकर मैं, वरीय पदाधिकारियों से भी अवगत करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि समुचित व्यवस्था न होने से केंद्रों पर रह रहे मजदूरों में काफी आक्रोश है। वह कभी भी सड़क पर उतरकर आंदोलन कर सकते हैं। लेकिन हम यह नहीं चाहते हैं कि मजदूर इस तरह का कदम उठाए। उन्होंने बताया कि सेंटर में प्रतिनियुक्त कर्मी व मजिस्ट्रेट सरकार की सारी सुविधाएं उपलब्ध करा देते तो आज हमें भीषण गर्मी में भूख हड़ताल पर नहीं बैठना पड़ता।वही केंद्रों पर खाना देखकर ऐसा लगता है जैसे कोई जानवर को दिया जा रहा है। केंद्रों पर पर्याप्त जगह न होने पर भी भेड़-बकरी की तरह मजदूरों को रखा जा रहा है, जिससे एक दूसरे में डर का माहौल बना रहता है। इन तमाम व्याप्त कुव्यवस्था के विरोध में भाजपा नेता सह पूर्व विधायक भूख हड़ताल पर अपने साथियों के साथ बैठे हुए हैं। विदित हो कि बीते दिनों भाई दिनेश ने कुव्यवस्था के संबंधित पीएमओ ऑफिस ,भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष, उप मुख्यमंत्री बिहार, प्रदेश अध्यक्ष, मुख्य सचिव बिहार, प्रधान सचिव आपदा विभाग बिहार, कमिश्नर पटना,जिला पदाधिकारी भोजपुर, सहित तमाम अधिकारियों को पत्र लिखकर अवगत कराया था।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275