भाकपा माले का आरोप क्वारैंटाइन सेंटर की स्थिति बदहाल
न ठीक भोजन मिल रहा है और न अन्य आवश्यक सुविधाएं
संवाददाता सूरज कुमार राठी,जगदीशपुर। प्रखंड के क्वॉरेंटाइन केंद्रों पर रह रहे प्रवासी मजदूरों को भाकपा माले की जगदीशपुर विधानसभा स्तरीय टीम ने सोमवार को जांच पड़ताल में निकली।अरैला हाई स्कूल,सवारथ साहू प्लस टू उच्च विद्यालय, एमडी कारमेल, हरिगांव हाई स्कूल सहित अन्य विद्यालयो में बने क्वॉरेंटाइन केंद्रों का जायजा लिया। जायजा लेने के क्रम में श्रमिकों को समुचित व्यवस्था नहीं मिलने पर पूर्व विधायक चंद्रदीप सिंह अंचला अधिकारी को दूरभाष के माध्यम से बात कर आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने की बात कही।

माले नेता अजीत कुशवाहा, चंद्रदीप सिंह, कमलेश यादव, विनोद कुशवाहा, अरुण सिंह, रामाशीष यादव, उपेंद्र व कुणाल सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि किसी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मजदूरों का समुचित व्यवस्था नहीं दी जा रही है।

सुविधा के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है। प्रवासी मजदूरों को ठहराने के लिए बनाए गए सभी क्वारैंटाइन सेंटर की स्थिति बदहाल है। सेंटर पर न ठीक भोजन मिल रहा है और न अन्य आवश्यक सुविधाएं। यह व्यवस्था सरकार का मजदूरों के प्रति खराब व्यवहार दर्शाता है।