भोजपुर एसपी सुशील कुमार पहुंचे घटनास्थल सरैयां।
संवाददाता रमेश कुमार बड़हरा। बड़हरा प्रखंड के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गाँव मे विगत 31 मई के दिन घटित हत्या की घटना को लेकर भोजपुर एसपी सुशील कुमार ने मृतक के परिजनों से मिलकर इस घटना की पूरी जानकारी प्राप्त की है । परिजनों से बात करने के बाद एसपी ने उन्हें शांतिपूर्ण ढंग से रहने के साथ इस घटना में शामिल सभी आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उनके ऊपर कानूनी कार्यवाही करने का आश्वासन दिया । एसपी सुशील कुमार परिजनों से मिलने के बाद उक्त स्थल का भी निरीक्षण किया जहां हत्या करने के बाद युवक का शव हत्यारो ने फेक दिया था ।

एसपी के अचानक आगमन पर पूरे थाना के पुलिस पदाधिकारी सहित पुलिस कर्मियों में खलबली मचा रहा । बता दे कि विगत 31 मई को कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के सरैंया गाँव निवासी स्व0 परमेश्वर यादव के पुत्र सचिदानन्द यादव उर्फ सचिन यादव की 30 मई के सुबह शौच करने जाने के क्रम में अपहरण कर उसकी गला घोंट कर हत्या करने के बाद सिन्हा ओपी क्षेत्र के फरहदा बगीचा में फेंक दिया गया था । उस गाँव के ग्रामीणों द्वारा अज्ञात शव को देखने के बाद पूरे ग्रामीण इलाके में सनसनी फैल गयी थी । एसपी सुशील कुमार के साथ उपस्थित कृष्णगढ़ थाना प्रभारी विजय कुमार पांडेय एवं सिन्हा ओपी प्रभारी सुधीर कुमार को दिशा निर्देश देते हुए अविलम्ब इस हत्या के घटना में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने का आदेश दिया।वहीं स्थानीय प्रशासन गुप्त सूचना पर संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है।