पीपापुल पर बालू लदे ट्रैक्टर ट्रॉली पलटा।भीषण जाम।
संवाददाता रमेश कुमार उपाध्याय,बड़हरा। बड़हरा प्रखंड अंतर्गत सिन्हा ओपी क्षेत्र के महुली घाट स्थित पीपापुल पर ओवर लोड अवैध बालू लदा ट्रैक्टर सोमवार को पीपा पुल के समीप पलट गया। जिससे पीपापुल पर एक कार समेत कई वाहन फंस गये। बालू लदे ट्रॉली को छोड़ चालक इंजन लेकर फरार हो गया। घटना सोमवार करीब 4 बजे के आसपास की है। क्षेत्र में तेज आंधी के साथ बारिस हो रही थी। उसी वक्त ओवरलोड तीन ट्रैक्टर एक साथ पीपापुल पर चढ़ने लगा। दो ट्रैक्टर पुल को पारकर खवासपुर के रास्ते यूपी चला गया।

उसके पीछे चल रहा ट्रैक्टर जैसे ही उसका इंजन पीपापुल पर चढ़ा पीछे से अचानक ट्रेलर का टायर फिसल गया। जिससे पीपा के दाहिने में बालू समेत पलट गया। हालांकि ट्रैक्टर चालक व कुछ लोग ट्रैक्टर के ट्रेलर को हटाने का भरपुर प्रयास किया लेकिन वजन ज्यादा होने से टस से मस नही हुआ। बाद में स्थानीय लोगो ने ट्रैलर से बालू उतार दिया। यदि बालू नही उतरा होता तो ट्रैक्टर इंजन समेत गंगा नदी में समा जाता। किसी तरह चालको ने इंजन को ट्रैलर से अलग कर इंंजन को लेकर फरार हो गये।वहीं पीपापुल पर वाहनों की लंबी कतार लग गई।और लोगों मे परिचालन करनेवाले लोगों मे अफरातफरी का माहौल बना हुआ था।