भाजपा नेताओं ने कहा: पीएम बोले…अभी सावधानी बरतने की जरूरत
विभिन्न शक्ति केंद्र बूथों पर सुनी गई पीएम मोदी के मन की बात
पर्यावरण दिवस पर पीएम के आह्वान पर भाजपा करेगा पौधारोपण
संवाददाता सूरज कुमार राठी/जगदीशपुर।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को लॉकडाउन के बीच तीसरी बार ‘मन की बात’ कार्यक्रम को संबोधित किया। जिसको लेकर जगदीशपुर में भाजपा नेता व कार्यकर्ताओं ने सीमित संख्या में विभिन्न शक्ति केंद्र बूथों पर एकत्र होकर पीएम मोदी के मन की बात सुनी। नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार, भाजपा नेता सुनील कुमार, जगरनाथ केसरी, रामकिशुन साह,अच्छन वारिस खान, महामंत्री कुमार गौतम सिन्हा, मोनु निराला, अमन इंडियन, भाजपा नेत्री संध्या सिंह व पूनम देवी ने संयुक्त रूप से कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने मन की बात में बोले, अर्थव्यवस्था का बड़ा हिस्सा खुल गया है, ऐसे में और सावधानी रखने की जरूरत है।

दो गज की दूरी, मास्क लगाना, इसमें ढिलाई नहीं होनी चाहिए। हमारे देश की आबादी कई देशों से ज्यादा है, इसलिए चुनौतियां भी ज्यादा हैं, लेकिन हमारे यहां काफी कम नुकसान हुआ है। जो कुछ हम बचा पाएं हैं, वो सामूहिक कोशिश से हुआ है।आगे उक्त लोगो ने कहा कि पीएम मोदी अपने संबोधन में कहा कि कोई वर्ग ऐसा नहीं है जो कोरोना महामारी के असर से प्रभावित नहीं हुआ है। गरीबों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा। कौन ऐसा होगा जो उनकी तकलीफ नहीं समझेगा। पूरा देश उन्हें समझने में लगा है। हर विभाग के कर्मचारी उनके लिए जुटे हैं।
दो महीने में नदियां स्वच्छ व आसमान हुआ साफ
नेताओं ने बताया कि पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस पर पौध रोपण का पीएम मोदी ने आह्वान किया।उन्होंने कहा कि इस दो महीने में नदियां स्वच्छ हुईं, आसमान साफ हुआ, उन पंछियों के आवाज सुनने को मिली जो लुप्तप्राय हो चुके थे, आगे कैसे हम प्रकृति से तालमेल बनाए रखकर जिंदगी जी सकते हैं, इस पर गंभीरता से सोचना होगा। पीएम मोदी ने कोरोना संकट मे कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मियों, पुलिस, मीडिया और अन्य दानवीरों की प्रशंसा की। नगर अध्यक्ष आदित्य कुमार की अगुवाई में सभी बूथों पर पीएम मोदी के मन की बात सुनी गई। अखिलेश कुमार सिंह ,अमर चौबे,सरदानंद गुप्ता,गोलू कुमार,विशाल कुमार ,गोरख कुमार, टनु कुमार, मिथिलेश कुमार, विकी कुमार, रिंकू कुमार गुप्ता, सोनी आदि शामिल रहे।