चोरी की घटना का सफल उद्धभेदन, 24 घण्टे के अंदर चोरी की समान के साथ चोर पुलिस के गिरफ्त में
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा:-सदर थाना की पुलिस अपनी सजगता के बदौलत 24 घंटे के अंदर चोरी की सामान के चोर को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है। सदर थाना की पुलिस ने इस मामले में चोरी की घटना का उद्धभेदन करते हए तीन चोरों को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चोरी हुए सामानों की बरामदगी पुलिस ने की है। शहर के गौतमनगर कोशी रोड निवासी सुनील कुमार चौधरी ने 30 मई 2020 को सदर थाना में अपने दुकान में चोरी होने की घटना को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी थी।

इसी प्राथमिकी में पीडित दुकानदार ने कहा था कि पूरब बाजार स्थित मिक्की इंटरप्राइजेज बैट्री की दुकान में अज्ञात चोर द्वारा दुकान में चोरी कर ली गयी है। चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने के बाद सदर पुलिस ने अपनी कार्रवाई व छानबीन शुरू की तो कई जानकारी मिली। सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छापामारी दल गठित किया गया। जिसमें अपर थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार, पु•स•अ•नि सुशील कुमार सिंह ने अपना जाल बिछाया और 30 मई की रात में ही सदर थाना क्षेत्र के भेड़धरी वार्ड नंबर 37 में छापामारी कर पंकज साह के किराना स्टोर दुकान से एक्साइड कंपनी का एक पीस इंवर्टर, बैट्री बरामद कर पंकज साह को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार पंकज ने चोरी की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की और अपने अन्य सहयोगी मो. फुलो हसन एवं रंजीत कुमार को उसके निशानदेही पर शहर के बंगाली बाजार रेलवे ढाला से दोनों को गिरफ्तार किया।
मो. फुलो हसन एवं रंजीत कुमार के बताने पर एक्साइड कंपनी का ई रिक्शा का चार पीस बैट्री और बरामद किया गया। बरामद बैट्री व इंवर्टर का पीड़ित दुकानदार ने उसका कागजात प्रस्तुत किया। सदर पुलिस ने अपनी तत्परता से 24 घंटे के अंदर चोरी का मामला सुलझा लिया वहीं इस मामले में चोरी किए गए सामानों की बरामदगी भी कर ली है। मौके पर सदर थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह, अपर थानाध्यक्ष द्रवेश कुमार यादव, एसआई सुशील कुमार सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।