नशीली दवाओं के कारोबारी दो सगे भाइयों के घर छापेमारी, भारी मात्रा में नशीली दवा बरामद, कारोबारी मौके से फरार
संवाददाता रितेश हन्नी/सहरसा
सहरसा:-जिले के सौरबाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बैजनाथपुर ओपी पुलिस ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में रविवार की दोपहर बैजनाथपुर पंचायत के पदमपुरा गांव से एक घर में से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर चालीस कार्टुन कफ सीरप बरामद किया है। कप सीरप घर व शौचालय में छुपा कर रखा गया था। हालांकि पुलिस के पहुंचते ही नशीली दवा के कारोबार करने वाले पपलेश कुमार व संतोष कुमार भागने में कामयाब रहे। सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रभाकर तिवारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पदमपुरा निवासी पपलेश कुमार के घर में काफी मात्रा में कफ सीरप छिपा कर रखा हुआ है।

संतोष कुमार एवं पपलेश कुमार दोनों सगे भाई हैं और दोनों मिलकर अवैध रूप से नशीली दवाओं के व्यापार करता है। इसी आधार पर उसके घर छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान घर में रखें 40 कार्टुन कप सीरप यानी चार हजार बोतल बरामद किया गया। जिसे जब्त कर लिया गया है। बैजनाथपुर ओपी प्रभारी संजीव कुमार ने बताया कि पुलिस को पहुंचने की भनक लगते हैं दोनों भाई भागने में कामयाब रहे। बैजनाथपुर- सौरबाजार मुख्य मार्ग मध्य विद्यालय से बीस मीटर स्थित अमन मेडिकल की नाम से दुकान चलाते हैं। जो इससे पूर्व भी नशीली दवा के मामले में जेल जा चुके हैं। छापेमारी में एएसआई सुधीर कुमार, ग्रामीण चौकीदार राजेश कुमार एवं महिला पुलिस समेत होम गार्ड जवान मौजूद रहे।