मुख्यमंत्री से घोसवरी थाना टाल इलाके में दो महादलित युवकों का हत्या की जांच एसआइटी टीम से कराने की मांग की :- भाई सनोज

बिहिया। मोकामा के घोसवरी थाने के अंदर के धनकडोव के पास मधबा खंदा में दो महादलित युवकों की शुक्रवार देर रात सिर कूचकर हत्या कर दी गई.मृतकों में घोसवरी के हीरा रामनगर मुसहरी निवासी संजय मांझी का पुत्र सोल्जर उम्र 28 वर्ष और गणेश मांझी का पुत्र गोलू का उम्र १९ वर्ष है।उक्त घटना ने सभी को झकझोर के रख दिया है।
जानकारी के अनुसार दो महादलितों की हत्या शुक्रवार को कर दिया गया था पुरा महादलित परिवार अभी डरे एवं सहमे हुए है कि फिर
शनिवार को सुबह में अपराधियों ने पिड़ित परिवार घर पर पहुँच धमकी दिया।

इस दौरान अपराधियों ने पीड़ित परिवार को धमकी देते हुए साफ शब्दों में कहा कि चुप्पी साध लो नहीं तो अंजाम और बुरा होगा।
घटना को लेकर बिहारी जनकल्याण मंच के प्रदेश अध्यक्ष भाई सनोज यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से हत्या की जांच एसआइटी टीम से कराने, पिड़ित परिवार को दस लाख रुपए का मुआवजा एवं पिड़ित परिवार के घर पर सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने की मांग की है।
श्री यादव ने कहा राज्य सरकार से निष्पक्ष जांच कराकर दोषी पाए जाने वाले दोषियों को क़ानून के तहत कठोर से कठोर सजा की मांग की है।कहा कि उक्त घटना की जांच जल्द से जल्द करा कर दोषियों को
सजा दिलाकर महादलित परिवार को इन्साफ दिलाना चाहिए।


[responsive-slider id=1811]

जवाब जरूर दे 

क्या R.K. Singh लोकसभा चुनाव 2024 में आरा लोकसभा से भाजपा के होंगे उम्मीदवार?

View Results

Loading ... Loading ...


Related Articles

Close
Close

Website Design By Bootalpha.com +91 82529 92275